गुरूर राज धोबी समाज का अधिवेशन एवं महिला सम्मेलन हुआ सम्पन्न. कार्यक्रम में पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा और सूरज निर्मलकर प्रदेश अध्यक्ष हुए शामिल….

0
Spread the love

बालोद. गुरूर.. गुरूर राज धोबी समाज का महिला सम्मेलन एवं सामाजिक अधिवेशन पूरे हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ. मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित भैया राम सिन्हा ने कहा कि. समाज मे महिलाओ की सक्रियता से ही समाज का एकता अखंडता दिखती है. महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि. समाज में शिक्षा बहुत जरूरी है. आप सब अपने बच्चों को शिक्षित करे. शिक्षित समाज ही आने वाले कल का दिशा और दशा बदल सकता है. कार्यक्रम मे मुख्य रूप से. श्री सूरज निर्मलकर सदस्य पिछड़ा वर्ग सलाहकार परिषद छत्तीसगढ़ शासन. उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि सामाजिक एकता पूरे प्रदेश में कहीं दिखता है तो वह गुरूर राज में दिखता है. वहीं समाज जनों के द्वारा दिए गए आवेदन पर विचार कर स्थानीय विधायक को पूरा करने का गुजारिश किया. वहीं स्थानीय पूर्व विधायक द्वारा पूरा करने का आश्वासन दिया गया. वहीं कार्यक्रम में श्रीमती मैना निर्मलकर प्रदेश महिलाअध्यक्ष धोबी समाज. श्री जगजीवन निर्मलकर अध्यक्ष गुरूर राज . श्रीमती छवी लता निर्मलकर अध्यक्ष गुरूर राज महिला समाज . मुख्य अतिथि के रूप में श्री भैया राम जी सिन्हा पूर्व विधायक बालोद विधानसभा क्षेत्र. सादिक अली महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुरुर. तामेश्वर साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी. तोमन साहू अध्यक्ष जनभागीदारी कॉलेज अरमारीकला. परमानंद निर्मलकर महासचिव महासभा गुरुर राज. श्री शिव नारायण निर्मलकर निर्णायक गुरुर राज. श्री शत्रुघ्न निर्मलकर संरक्षक महासभा गुरुर राज. श्री चुरामणि निर्मलकर सचिव महासभा. श्री खिलानद नागे मीडिया प्रभारी गुरुर राज. श्री दशरथ निर्मलकर ऑडिटर महासभा गुरुर राज एवं संजारी राज. गुणडरदेही राज एवं पूरे जिले से अलग अलग जगहों से सामाजिक पदाधिकारी उपस्थित हुए थे. एवं गुरूर राज क्षेत्र के सामाजिक जनों की उपस्थिति रहीं।

बालोद से के.नागे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed