तेंदुवे के खाल सहित तीन आरोपी पकड़ाये…
इम ब्रांच को फिर एक बड़ी सफलता मिली है देवभोग थाना इलाके में दो नग तेंदुओं के खाल के साथ तीन आरोपियों को क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर धर दबोचा, दरासल गरियाबंद पुलिस को एक मुखबिर ने सूचना मिली कि एक व्यक्ति तेंदुए की खाल लेकर तस्करी के फिराक में ग्राम मंदानमुडा में है, सूचना के आधार पर गरियाबंद पुलिस अधीक्षक एम.आर.अहिरे के निर्दशानुसार अनुविभागी अधिकारी मैनपुर राहुल देव शर्मा के नेतृत्व में क्राइम स्क्वॉड को इस खबर की सूचना को तस्दीक करने उक्त स्थान पर भेज गया,जहा मुखबिर के बताए अनुसार ग्राम मंदानमुडा में खीर सिंग ध्रुव पिता लखिर सिंग 60 वर्षीय को घेरा बंदी कर पकड़ा गया,जिसके पास से एक नग तेंदुए की खाल जप्त करते हुए जब खीर सिंग से खाल के संबंध में पूछा गया तो अपने आप को पकड़ में आने के बाद बताया कि डुमारघाट थाना इंदागांव निवासी खमनिया ध्रुव तथा मंगल सिंग गोड के साथ मिलकर बारा पहाड़ी ग्राम डुमाघाट के जंगल मे जाल बिछाकर उक्त तेंदुआ का शिकार किये थे, पकड़े गए आरोपी खीर सिंग के बताए अनुसार क्राइम ब्रांच की टीम दोनों आरोपियों को पकड़ने डुमारघाट निकल गई और खीर सिंग के बताए अनुसार डुमारघाट निवासी खमनिया ध्रुव व मंगल सिंग गोड को घेरा बंदी कर घर दबोचा और खमनिया गोड के घर से और एक नग तेंदुए की खाल जप्त की गई वही मंगल सिंग गोड के घर से शिकार में उपयोग किये गए हथियार जप्त किये गए जिसमे एक नग जाल और टंगिया है, दो तेंदुओं की जप्त खाल की कीमत 4 लाख रुपये बताया जा रहा है, तीनो आरोपी के विरुद्ध देवभोग थाना में धारा 9,44,51 वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है ।
पूर्व में भी वन्य प्राणियों की तस्करी करने वाले पकड़ाए है
अतरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडेय ने बताया कि इसके पूर्व भी छुरा, पीपरछेड़ी, मैनपुर में वन्य प्राणियों की तस्करी के मामले पकड़े गए है, नेहा पांडेय ने आगे बताया कि गरियाबंद जिले कि सरहदी सीमा उड़ीसा राज्य से लगती है जिस कारण यहां गंजा, वन्य प्राणियों को खाल तस्करी एवं नक्सली तथा अन्य आरोपियों के आश्रय की संभावना अधिक रहती है, गरियाबंद पुलिस द्वारा इन सभी तथ्यो को संज्ञान में लेते हुए लगातार कार्यवाही कर आरोपीयों को पकड़ा जा रहा है।