जनपद अध्यक्ष के नेतृत्व में लाया गया अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त* *रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता सर्वोच्य छत्तीसगढ़ न्यूज गरियाबंद*
*जनपद अध्यक्ष के नेतृत्व में लाया गया अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त*
*रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता सर्वोच्य छत्तीसगढ़ न्यूज गरियाबंद*
*देवभोग:-**गरियबन्द के देवभोग जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सुखचन्द बेसरा पर लाये गए अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त हो गया है। जनपद अध्यक्ष के नेतृत्व में यह प्रस्ताव लाया गया था,आज मतदान में 18 में से 17 सदस्य शामिल हुए, अविश्वास प्रस्ताव के पारित होने के लिए 13 मतों की जरूरत थी, लेकिन प्रस्ताव के पक्ष में केवल 11 मत पड़े और अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया। सुखचंद बेसरा के विजयी होने पर समर्थकों ने आतिशबाजी कर जम कर जिंदाबाद के नारे बाजी किये। उपाध्यक्ष ने सत्यमेव जयते का नारा लगाकर कहा कि जनपद में करोड़ो के घपले की पुष्टि हो चुकी है,अध्यक्ष का हाथ था,इसी का ही मैंने विरोध किया था जिसके कारण सदस्यों को बरगला कर अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। उपाध्यक्ष ने मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाकर एससी आयोग में मामला दर्ज कराने की बात कह रहे है। इस अविश्वास प्रस्ताव में मिली हार के बाद जब अध्यक्ष नेहा सिंघल से मीडिया कर्मी मिलना चाहे तो उन्होंने मीडिया का सामना करने से इंकार कर दिया ।