प्रधानमंत्री आवास के लिए भूपेश के खिलाफ सड़क पर उतर रही है जनता. भाजपा द्वारा मोर आवास मोर अधिकार के तहत गुरूर मे किया जंगी प्रदर्शन…
बालोद… | बालोद विधानसभा भाजपा जिला अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष कौशल साहू और प्रभारी मधुसूदन यादव के नेतृत्व में ब्लॉक मुख्यालय गुरूर में मोर आवास मोर अधिकार अभियान के तहत हितग्राहियों के साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली और विधायक निवास घेरने बेरीकेट के पास धरने पर बैठ गए. भारतीय जनता पार्टी मंडल गुरूर मे. आज प्रधानमंत्री आवास को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए मुख्य वक्ता धमतरी विधायक रंजना साहू ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर गरीबो को उसका पक्का मकान देना चाहते हैं लेकिन छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार गरीबों और प्रधानमंत्री के बीच में दीवार बन कर खड़े है भारतीय जनता पार्टी गरीबों को उनका हक दिलाने के लिए संकल्पित है. और इसलिए हम बालोद विधानसभा के हर भाजपा मण्डल स्तर पर मोर आवास मोर अधिकार को लेकर जनता के बीच जा रहे है. वहीं प्रभारी मधुसूदन यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री आवास से वंचित लोगों से मिलकर वास्तविक स्थिति का विश्लेषण कर रही है और अब तक के आंकड़े बता रहे हैं कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने गरीबों के आवास छीन कर जो अन्याय किया है, उसके खिलाफ पूरे प्रदेश में जनता इस सरकार का विरोध कर रही है और भाजपा के मोर आवास मोर अधिकार जन आंदोलन में शामिल हो रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर गरीब को उसका पक्का मकान देना चाहते हैं लेकिन छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार गरीबों का आवास दिलाने में हिल हवाला किया जा रहा है. प्रदेश भाजपा भारतीय जनता पार्टी गरीबों को उनका हक दिलाने के लिए संकल्पित है और इसलिए हम विधानसभा स्तर पर मोर आवास मोर अधिकार को लेकर जनता के बीच जारहे है इसलिए आज भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा इस पदयात्रा मोर आवास मोर अधिकार के जिला अध्यक्ष के सी पवार. भाजपा मंडल अध्यक्ष कौशल साहू ‘प्रीतम साहू पूर्व विधायक. जिला महिला मोर्चा दीपा साहू. लीला लाले शर्मा. प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा पवन साहू. दुर्गा नंद साहू. जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष तोमन साहू आदि लोगों ने संबोधित किया. वहीं कार्यक्रम में यज्ञदत्त शर्मा. अध्यक्ष पूर्व नगर पालिका बालोद. याद राम साहू. राम सहाय साहू. नंद किशोर शर्मा. जिला मंत्री नरेश साहू. अटल सेना अध्यक्ष अजेंद्र साहू. महामंत्री मेहतर नेताम. युवा मोर्चा अध्यक्ष मनीष साहू. खेम लाल देवांगन. टूकेश्वर पांडे. राजेश दिवान. पार्षद मुकेश साहू. पार्षद चिंता राम साहू. रुद्र प्रकाश साहू. हरिकृष्ण गंजीरा. सुशीला साहू जिला उपाध्यक्ष. संध्या साहू. जनपद सदस्य. एवं महिला मोर्चा. भाजयुमो मंडल. और समस्त मोर्चा के पदाधिकारी भाजपा के वरिष्ठ कनिष्ठ कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
बालोद से के.नागे की रिपोर्ट