छत्तीसगढ़ प्रदेश सरपंच संघ ने प्रदेश सरकार के बनाए गए नए नियम के खिलाफ करेंगे आंदोलन….
रायपुर–विकास कार्य में पंचायत को एजेंसी नहीं बनाकर सरकारी कार्यालय बन रहे एजेंसी जिससे बढ़ेगा भ्रष्टाचार
एंकर छत्तीसगढ़ प्रदेश सरपंच संघ द्वारा 17 फरवरी को रायपुर प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता रख अपनी पीड़ा को साझा किया गया जहां पर स्कूल भवन निर्माण रिपेयरिंग के तहत होने वाले कार्यों को RES द्वारा स्वीकृति प्रदान की जा रही है जिसे लेकर अच्छी खासी नाराजगी सरपंच संघ को है सरपंच संघ चाहता है कि जिन कार्यों को पंचायत प्रस्ताव कर राज्य शासन तक भेजते हैं उन कार्यों का मूल्यांकन मॉनिटरिंग के साथ-साथ उस कार्य को अंजाम तक पहुंचाने में भी एजेंसी पंचायत ही रहे मगर ऐसा नहीं करते राज्य सरकार द्वारा एक नई योजना लाई गई है जिसमें अब सभी सरकारी कार्य जो पंचायत के अंदर भी आते हैं वह सभी कार्य सरकारी एजेंसी के द्वारा ही किया जाएगा जिसके लिए टेंडर निकालकर कार्यों को गति प्रदान की जाएगी जिसके चलते सरपंच संघ बेहद नाराज हैं सरपंच संघ ने ऐसे सभी कानूनों को वापस लेने की मांग की है नहीं तो 28 फरवरी के बाद एक बड़े आंदोलन के रूप में सरपंच संघ प्रदेश कार्यालय बैठ जाएगा जहां प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए गोपाल धीवर प्रदेश अध्यक्ष सरपंच संघ संरक्षक लेखक चतुर्वेदी उपाध्यक्ष डीलन चंद्राकर समेत सभी पदाधिकारी प्रेस वार्ता में मौजूद थे और आगे की रणनीति तैयार की जा रही है अगर सरकार इनकी मांगों को मान लेती है तो 28 फरवरी के बाद होने वाले आंदोलन को रोका जा सकता है बहरहाल संघ आरपार के मूड में नजर आ रहा
बाइट गोपाल धिवर सरपंच संघ प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़।