44 पौव्वा देशी प्लेन शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार. थाना अर्जुन्दा पुलिस एवं सायबर सेल टीम की बड़ी कार्यवाही. आरोपी बघेली भाठा ग्राम बघेली अवैध रूप से बिक्री करते पकड़ा गया. थाना अर्जुन्दा पुलिस एवं सायबर सेल टीम बालोद की संयुक्त कार्यवाही में अवैध. रूप से शराब बिक्री करते एक आरोपी गिरफ्तार कर भेजा गया जेल..पढ़िए पूरी खबर..
बालोद–पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुण्डरदेही श्री सोनसाय मौर्य के पर्यवेक्षण में सायबर सेल प्रभारी निरी. दिलेश्वर चन्द्रवंशी एवं थाना प्रभारी अर्जुन्दा उनि. शिशिर पाण्डेय् के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वालों पर लगाम लगाने हेतु अभियान चलाया जा रहा हैं
ग्राम बोरगहन निवासी लेखराम ठाकुर पिता ईश्वर लाल ठाकुर उम्र 27 वर्ष द्वारा अवैध रूप से अधिक मात्रा में बघेली भाठा ग्राम बघेली के पास अधिक मात्रा में अवैध से शराब रखकर बिक्री की सूचना मिला कि दिनांक 11.02.2023 को सूचना के आधार पर ग्राम बघेली के बघेली भाठा में पहुंच कर एक व्यक्ति एक नीले रंग के राजश्री के थैला में शराब रखकर बिक्री कर रहा था जिसे घेराबंदी कर पकड़े एवं आरोपी के कब्जे में रखे 44 पौव्वा देशी प्लेन शराब को गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया व एवं आरोपी को अधिक मात्रा में शराब रखकर बिक्री करने संबंधी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने से विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया आरोपी के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से दिनांक 12.02.23 को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया ।
इस सम्पूर्ण कार्यवाही में सायबर सेल टीम बालोद निरी. दिलेश्वर चन्द्रवंशी, थाना प्रभारी अर्जुन्दा उनि. शिशिर पाण्डेय् सउनि रमेश सिन्हा थाना अर्जुन्दा एवं सायबर सेल बालोद के आर. 08 आकाश दुबे, आर.1732 योगेश सिन्हा काम महत्वपूर्ण योगदान रहा।
बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट