छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ गरियाबंद जिला छत्तीसगढ़ अपने 6 सूत्री मांग को लिए विगत दस दिनों से गरियाबंद के गांधी मैदान में धरना प्रदर्शन मे बैठे हुवे है .. दिलीप नेताम
छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ गरियाबंद जिला छत्तीसगढ़ अपने 6 सूत्री मांग को लिए विगत दस दिनों से गरियाबंद के गांधी मैदान में धरना प्रदर्शन मे बैठे हुवे है ..
दिलीप नेताम
बिंद्रानवlगढ़ गरियाबंद छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ विगत 10 दिनों से गांधी मैदान में अपना धरना प्रदर्शन किए हुए हैं माननीय श्री भूपेश बघेल जी मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन रायपुर माननीय श्रीमती अनिल भेड़िया जी महिला एवं बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन रायपुर एवं श्रीमान कलेक्टर महोदय जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़ लंबित 6 सूत्रीय मांगो के निराकरण वार्ता के माध्यम से कराने हेतु आग्रह पत्र दिया गया प्रदेश के आँगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाये आशावंटित है समय समय पर भेंटमुलाक़ात कर आग्रह किया गया और सी. ऍम, के दुवारा आश्वासन मिलता रहा 30/12/2022 को सी ऍम और विभागीय सचिव संचालक महोदय जी को भी आग्रह पत्र दिया गया लेकिन इस अवधी मे संघ प्रतिनिधि मण्डल के साथ बैठकर चर्चा के माध्यम से 6 सूत्रीय मांगो के सम्बन्ध मे सम्मानजनक स्थिति मे निराकरण नहीं किये जाने के कारण सयुंक्त मंच के दुवारा ध्यान कर्षण 23/01/2023 तक अनवरत किया गया और 311 2023 को जिला गरियाबंद में जिला स्तर धरना रैली आयोजित कर यह आग्रह पत्र सादर प्रेषित किया गया आग्रह में l बिंदुवार चर्चा कर निराकरण कराने हेतु प्रतिनिधिमंडल भेंटवार्ता कर आश्वस्त होना चाहते हैं..
प्रदेश के 100000 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका है और उसका परिवार हमेशा आभारी रहेंगे.. 6 सूत्री मांगों की पूर्ति हेतु ज्ञापन एवं हड़ताल की सूचना में प्रदेश के लगभग 100000 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रदेश में काफी आसाम अंकित और उत्साहित थे कि कांग्रेस की सरकार आएगी तो निश्चित ही हम मान से भी बहनों की जीने लायक वेतन और अन्य प्रासंगिक लाभ मिलेगा जीवन स्तर हम छत्तीसगढ़ राज्य के आंगनबाडी बहनो का देश के अन्य राज्यों की तुलना मे अच्छा मानदेय और सेवा शर्त होंगी जिसका जिक्र विधानसभा निर्वाचन के पूर्व आपके द्वारा तैयार किया गये जान घोषणा पत्र 2018मे उल्लेख करते हुवे की जब हमारी सरकार आएगी तो आंगनबाडी कार्यकर्ताओ के नर्सरी शिक्षक का उन्नयन किया जाएगा और कलेक्टर दर पर मानदेय स्वीकृत किया जाएगा इस बात का भरोसा CM के दुवारा दिया गया था,, इसके साँथ ही हम प्रदेश की उन्नति आपके अपील और निर्देश पर कुपोषण मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने मे कोविट संक्रमण, जनगड़ना, मतदान सूची और अन्य महत्वपूर्ण कार्य जो शासन द्वारा समय समय पर सौपा जाता था ईमानदारी से करते आ रहे है, ये सभी काफ़ी आश्वान्ति है और इस बात को लेकर समय समय पर आपका ध्यानकर्ष चार साल से करते आ रहे है लेकिन अब तक इनकी कोई ंभी समस्या जो शासन प्रशासन को अवगत कराये है का निराकरण और पूर्ति नहीं हो सका है जिससे प्रदेश के आंगनबाडी कार्यकरता, साहयिकाओ के हताशा निराशा सरकार के प्रति अविश्वास की भावना जागृय हो रही है जिसका असर विभागीय कार्यों मे भी पड़ना भी स्वाभाविक है,, धैर्यता जवाब दे रही है, ये अल्पमानदेवी है.. लम्बी हड़ताल के पक्छ मे नहीं है क्योंकि इसके लिए माइक पंडाल इत्यादि मोटी रकम खर्च कर पाना संभव नहीं है इनके सयुंक्त मंच चाहते है की 6सूत्रीय मांग शासन केप्रतिनिधि और संघ प्रतिनिधियों के बिच बैठक हो और चर्चा के माध्यम से मांगो पर आम सहमति बने तादोपारंत ेएक विशाल सम्मलेन के माध्यम इन्हे CM के तरफ से ेएक नई रौशनी स्वरुप कुछ उपलब्धिया हासिल हो जो देश के ेएक अलग पहचान हमेशा हमेशा के लिए बने और ये भी गर्व से कह सके छत्तीशगढ़िया सबले बढ़िया,, इनके प्रमुख मांग मे 1 आंगनबाडी कार्यकर्ता सहायिकाओ को शाशकीय कर्मचारी घोषित किये जाने तक सरकार द्वारा अपने जन घोषड़ा पत्र मे घोषित नर्सरी शिक्षक पर उननायान और कलेक्टर दर पर वेतन तत्काल दिया जाए,,2,, आंगनबाडी सहायिकाओ को कार्यकर्ता के रिक्त पद पर सत प्रतिशत एवं कार्यकर्ताओ को सुपरवाइज़ऱ पद पर शत प्रतिशत पादौनन्ति दिया जाये एवं विभागीय सेवा भर्ती नियम मे संसोधित किया जाए,,3, आंगनबाडी कार्यकर्तावो को प्राइमरी स्कूलों मे प्रायमरि शिक्षक का दर्जा दिया जाये,,4,, मिनी आंगनबाडी कार्यकर्ताओ, आंगनबाडी कार्यकर्ता के बराबर सामान वेतन दिया जाए एवं क्रेश कार्यकर्ताओ को आंगनबाडी कार्यकरता पद पट समाहित किया जाए,,5,, आंगनबाडी कार्यकर्ताओ को 5 लाख रूपये एवं सहायिकाओ को 3 लाख रूपये रिटायर्मेंट के बाद ेएक मुश्त राशि दिया जाय और मासिक पेंसन,, ग्रेच्युती, व समूह बीमा योजना लागू किया जाय,,6,, प्रदेश स्तर मे आँगनबाड़ी कार्यकर्तावो एवं सहायिकाओ के रिक्त पद को तत्काल भरा जाए और पोषण ट्रेक और अन्य कार्य के लिए ज़ब तक मोबाइल, नेट, चार्ज नहीं दिया जाता, ज़ब तक मोबाइल पे कार्य का दबाव ना दिया जाये,, सयुक्त मंच के द्वारा पुनः आग्रह किये है कि पूर्ति वार्ता के माध्यम से दिनांक 22/01/2023 तक कराने का कष्ट नहीं करेंगे इसके बाद भी हल नहीं होने पर बाध्य होकर निम्नकित कार्यक्रम करने का निर्णय सयुंक्त मंच के द्वारा लिया जाएगा,,,, समिता पाठक प्रान्त अध्यक्ष, देवेंद्र पटेल प्रांतीय संयोजक,, मंजरी गुप्ता जिला अध्यक्ष,, माहेश्वरी देवदास जिला कोषाध्यक्ष,, लेखप्रभा ध्रुव जिला सचिव,, कल्याण ी मिश्रा जिला उपाध्यक्ष के सानिध्य मे यह कदम उठाया गया,