आर्यावर्त का परीक्षा परिणाम घोषित।।
विधानसभा में भाजपा विधायक दल के स्थायी सचिव जितेन्द्र वर्मा के उपस्थिति में हुई घोषित।।
पाटन:- फोटो:- नगर पंचायत पाटन में संचालित आर्यावर्त हायर सेकंडरी स्कूल के स्थानीय परीक्षा परिणाम की घोषणा भाजपा विधायक दल के स्थायी सचिव श्री जितेन्द्र वर्मा एवं विद्यालय के प्राचार्य सुश्री कुन्ता बोरकर के उपस्थिति में की गई। जिनमे कक्षा के.जी.1 से लेकर कक्षा बारहवीं तक हिन्दी माध्यम एवं नर्सरी से कक्षा आठवीं अंग्रेजी माध्यम के परीक्षा परिणामो की घोषणा की गई। विद्यालय के प्राचार्य सुश्री कुन्ता बोरकर ने बताया कि इस वर्ष विद्यालय का परीक्षा परिणाम लगभग शत-प्रतिशत रहा। विधायक दल के स्थायी सचिव श्री जितेन्द्र वर्मा जी ने सभी कक्षाओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले एवं सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये और विद्यार्थियों को सम्बोधन में कहा कि यहां हमारे साल भर के मेहनत का परिणाम हैं कि हम कितना पढ़े- लिखे उनका ये परिणाम है और जो छात्र कम अंक लाये हैं वे आने कक्षा में अच्छे से मेहनत करे और अपने सहपाठियों से प्रेरणा लेकर मेहनत करे तो आप भी उसके स्वरूप परिणाम ला सकते हो।। प्रथम व द्वितीय आने वाले विद्यार्थी को पुरस्कृत किया जिसमें के.जी.1 में प्रथम स्थान कु. गीतांजलि साहू, द्वितीय प्रितेश ध्रुव, के.जी.2 में प्रथम विधि साहू, द्वितीय प्रेमकिशन, पहली में प्रथम आरुष वर्मा, दितीय चिरंजीवी, दूसरी में प्रथम शौर्य कुमार, द्वितीय नागेश कुमार, कक्षा तीसरी में प्रथम स्थान पर सोनम बंछोर, द्वितीय रिया वर्मा, चौथी में प्रथम सागर साहू, द्वितीय भूमिका साहू, तथा कक्षा पांचवी में प्रथम स्थान पर नवनीत चेलक, द्वितीय गगनदीप साहू रहे उसी प्रकार से मीडिल व हाई स्कूलों के कक्षा छटवीं में प्रथम अंजली कश्यप, द्वितीय टुमिका साहू, सातवीं में प्रथम कविता साहू, द्वितीय अर्पिता बिजौरा, आठवीं में प्रथम स्थान पर जया बंछोर, द्वितीय शिवेन्द्र बंछोर, तथा नवमीं में प्रथम स्थान पर पीयूष वर्मा व द्वितीय स्थान पर वैभव वर्मा एवं हायर सेकंडरी में कक्षा ग्यारहवी में प्रथम स्थान पर नूतन साहू एवं द्वितीय स्थान पर जाहनवी साहू रहे। परीक्षा परिणाम घोषित होने पर विद्यालय के समस्त शिक्षक उपस्थित थे जिनमें प्रमुख रूप से प्राचार्या सुश्री कुन्ता बोरकर, श्रीमती हेमलता वर्मा, श्रीमती निशा सोनी, श्री बी.पी.कन्नौजे, श्री देवेन्द्र साहू, दीपक आँगरे,प्रदीप वर्मा, दीपा सिन्हा, वंदना सोनी, इंदु देवांगन, सपना देवांगन तारणी आडिल, सहित समस्त स्टाप उपस्थित थे।।