राज्य सरकार ने सूरज निर्मलकर को पिछड़ा वर्ग सलाहकार परिषद का बनाया गया सदस्य. मुख्यमंत्री होंगे अध्यक्ष. गुरुर राज अध्यक्ष जगजीवन राम निर्मल ने दी बधाई..और राज्य सरकार के प्रति जताया आभार..

0
Spread the love

बालोद. गुरूर.. राज्य सरकार ने पिछड़ा वर्ग के हित में पिछड़ा वर्ग सलाहकार परिषद का गठन किया है जिसमें धोबी समाज के प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग नेता श्री सूरज निर्मलकर को सदस्य मनोनीत किया है। इस परिषद के अध्यक्ष मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल होंगे।निर्मलकर के नियुक्ति से पिछड़ा वर्ग धोबी समाज में हर्ष व्याप्त है। गूरूर राज धोबी समाज ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खनिज विकास निगम के चेयरमैन गिरीश देवांगन का आभार माना है समाज ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ओम श्री गिरीश देवांगनका अभिनंदन और प्रदेश अध्यक्ष का सम्मान करने का निर्णय लिया है।नियुक्ति का स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से गुरुरराज धोबी समाज के अध्यक्ष जगजीवन निर्मलकर. छगन लाल निर्मल. के. नागे. निषाद समाज के महासचिव नंद कुमार निषाद , धोबी समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उड़ीसा राज्य के प्रभारी देवानंद निर्मलकर जिला पंचायत सदस्य सीमा निर्मलकर धोबी समाज केप्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रहास निर्मलकर, पार्षद उमा निर्मलकर, रजककार् बोर्ड के सदस्य भुनेश्वर निर्मलकर, देवांगन समाज के अध्यक्ष चोवा राम देवांगन, पिछड़ा वर्गसंगठन के प्रवक्ता कुलेश्वर वर्मा, डॉ नरेश साहू, लेखराज सोनकर, धनीराम विश्वकर्मा, ओमप्रकाश मानिकपुरी, गणेश ध्रुव, सुरेश नेताम, विजय निर्मलकर, रामायण रजक, आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक आरडी रजक, नंद कुमार निर्मलकर राकेश, साहू गगन कुंभकार, कमलेश देवांगन, धनीराम महंत आदि ने बधाई दी है।

बालोद से के.नागे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed