गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में बीएमओ ने रखा सम्मान समारोह, स्वास्थ्य विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को तहसीलदार ने किया सम्मान* *रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़ गरियाबंद* 

0
Spread the love

*गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में बीएमओ ने रखा सम्मान समारोह, स्वास्थ्य विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को तहसीलदार ने किया सम्मान*

 

 

*रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़ गरियाबंद*

 

*देवभोग-* गणतंत्र दिवस पर स्वास्थ्य विभाग ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले

अधिकारि,कर्मचारियों का किया सम्मान।बीएमओ बोले विषम परिस्थितियों में भी डटकर मुकाबला किया हमारे परिवार ने।

74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देवभोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवभोग बीएमओ डॉ. सुनील कुमार रेड्डी के नेत्तृत्व में गणतंत्र दिवस को यादगार बनाने मातहतों का सम्मान कार्यक्रम रखा गया। ध्वजारोहण कार्यक्रम प्रातःकाल संपन्न करने के बाद सम्मान कार्य्रकम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में तहसीलदार जयंत पटले एवं नायब तहसीलदार डोनेश साहू उपस्थित हुए। इन्ही अतिथियो के हाथों बीएमओ सुनील रेड्डी ने अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारी व अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।वर्षो बाद ऐसा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन हुआ,जिससे जुझारू कर्मियों का हौसला अफजाई हुआ है। मुख्य अतिथि जयंत पटले ने कहा कि वैश्विक महामारी के समय अगर महामारी को नियंत्रित किया जा सका तो आप जैसे बहादुर के चलते।फ्रंट लाइन वारियर के रूप में जान की परवाह किये बगैर जूझने वाले शासकीय सेवको ने मानवता का धर्म भी निभाया है। पटले ने चिरायु एवं अन्य राष्ट्रीय कार्य्रकम के सफल क्रियान्वयन के लिए स्वास्थ्य विभाग की सराहना भी किये। उक्त कार्यक्रम के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवभोग के समस्त चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.एस. गुप्ता, डॉ. अजय जांगड़े, डॉ. शुभम राजकांत, डॉ. तनिषा धनेलिया,डॉ. सन्नी यादव, डॉ. सूर्यकांत साहू, डॉ. केशव सोनी व् डॉ. हेमलता रायसागर उपस्थित थे ।

*इन्हें मिला सम्मान:-*

उत्कृष्ठ सेवा देने वाले डॉ. तनिषा धनेलिया, डॉ. सन्नी यादव- दंत चिकित्सा अधिकारी, डॉ. सूर्यकांत साहू- आयुष चिकित्सा अधिकारी, डॉ. हेमलता रायसागर -आयुष चिकित्सा अधिकारी, तुजेंद्र दीवान विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक, देवलाल कंवर एन.एम.ए.,रमेशचन्द्र वर्मा बी.इ.टी.ओ, भूपेंद्र चंद्राकर फार्मासिस्ट ग्रेड 02, हरिलाल साहू फार्मासिस्ट ग्रेड 02, महेंद्र सिंह सोमवंशी सेक्टर पर्यवेक्षक दीवानमुड़ा, पिरोवती तांडी स्टाफ नर्स,नमिता यदु सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी खुटगाव, शरद बघेल मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट, दिनेश सोनकर एन.सी.डी. कांउन्सलर, कौशिल्या चन्द्रवंशी ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक सेक्टर देवभोग, हरीश कुमार साहू ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक सेक्टर देवभोग, अमित पटेल ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक सेक्टर दीवानमुड़ा, परमिला मंडावी ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक सेक्टर दीवानमुड़ा, रेखा मसीह ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, सत्यनारायण गोपाल सूर्यवंशी – ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, मनोज कुमार ठाकुर ब्लॉक डाटा मेनेजर, अजय कुमार डड़सेना शीत श्रृंखला प्रभारी, ईश्वर लाल ध्रुव सचिवीय सहायक, लव कुमार साहू स्थापना शाखा देवभोग, घनश्याम नागेश चतुर्थ श्रेणी, भूपेंद्र यदु वार्ड बॉय, प्रदीप यदु वाहन चालक को प्रशस्ति पत्र व् स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed