परीक्षा पे चर्चा अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता संपन्न…

0
Spread the love

दुर्ग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा प्रतिवर्ष परीक्षा के पूर्व स्कूली बच्चों को मानसिक तनाव से बचाने के उद्देश्य से “परीक्षा पे चर्चा” के माध्यम से परीक्षार्थियों से संवाद करते हैं धार्मिक तनाव मुक्त रहने के लिए आवश्यक टिप्स देते हैं। इसी तारतम्य में दुर्ग के सरस्वती शिशु मंदिर में समाजसेवी संगठन नवजीवन समिति द्वारा कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में दुर्ग शहर के 10 विद्यालयों के 175 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विजय बघेल, भाजपा जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, महामंत्री ललित चंद्राकर, सुरेंद्र कौशिक सहित स्कूल के प्रधानाचार्य, नवजीवन समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे। 

 

चित्रकला प्रतियोगिता के पहले बच्चों को परीक्षा पे चर्चा के विषय से अवगत कराया गया जिसके आधार पर बच्चों ने अपनी भावनाओं को चित्रों के रूप में उकेरा। तत्पश्चात विजेताओं के चयन के लिए तय की गई ज्यूरी के सदस्य अलका बाघमार, बानी सोनी, गायत्री वर्मा, मुकेश बेलचंदन एवं नवीन पवार के द्वारा प्रथम, द्वितीय, तृतीय के साथ साथ 10 सर्वश्रेष्ठ एवं 25 श्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन किया गया।

 

इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थी, अभिभावक, शाला के स्टाफ एवं जनमानस को संबोधित करते हुए लोकसभा सांसद विजय बघेल ने कहा कि हमेशा से देखा जा रहा है कि परीक्षा की घोषणा के पश्चात अभिभावक के साथ साथ बच्चे भी मानसिक तनाव के दौर से गुजरते हैं और इन सभी चीजों से उन्हें उभारने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रतिवर्ष बच्चों के लिए परीक्षा पे चर्चा का कार्यक्रम आयोजित करते हैं। इस कार्यक्रम के पूर्व बच्चों से इस कार्यक्रम के लेखक फीडबैक भी लेते हैं, देश के प्रत्येक राज्यों से चुनिंदा बच्चों को इस कार्यक्रम को लेकर आमंत्रित भी किया जाता है। बहुत सौभाग्य का विषय है कार्यक्रम को लेकर जागरूकता के उद्देश्य से समाजसेवी संगठन नवजीवन समिति के द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जो बधाई के पात्र हैं और चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चे भी बधाई के पात्र हैं और क्षेत्र का सांसद होने के नाते वे अपने लोकसभा क्षेत्र एवं संपूर्ण छत्तीसगढ़ के समस्त परीक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। 

 

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने अभिभावकों को सुझाव देते हुए कहा कि परीक्षा के दौरान अभिभावक परीक्षा की तैयारी को लेकर बच्चों को प्रोत्साहित करें ना कि उन पर दबाव डालते हुए परीक्षा के लिए तनाव दें।

 

परीक्षा पे कार्यक्रम के जिला प्रभारी सुरेंद्र कौशिक ने संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के जीवन में परीक्षा महत्वपूर्ण स्थान रखता है, अतः पालक शिक्षक एवं समस्त समाज का महत्वपूर्ण दायित्व एवं कर्तव्य बनता है कि इस महत्वपूर्ण विषय में बच्चों को उत्साहवर्धन करें। 

 

चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी हीना ठाकुर, द्वितीय स्थान कुमारी तनु कडेर, तृतीय स्थान पीएस प्रिंस कुमार बघेल ने प्राप्त किया। सांसद विजय बघेल ने विजेताओं एवं 10 सर्वश्रेष्ठ एवं 25 श्रेष्ठ प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम सह प्रभारी मनोज शर्मा ने किया एवं आभार प्रदर्शन डॉ. सुनील साहू ने किया। 

 

परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में विशेष रुप से सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के अध्यक्ष अरुण गुप्ता, सचिव अरविंद सुराना, शैलेंद्र डोटे, नरसिंह भूतड़ा, नारायण दत्त तिवारी, श्रीमती अहिल्या यादव, श्रीमती प्रीति दुबे सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य श्रीमती कृपा शर्मा, पोषण साहू, राकेश यादव, राहुल कुमावत, अनिकेत यादव, अनिल यादव, संजय शुक्ला एवं समस्त स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed