शिक्षिका गंगा शरण पासी जी को आज वक्ता मंच द्वारा शिक्षा, समाज सेविका,एवं श्रेष्ठ साहित्य के कार्य के लिए उन्हें विभूषित अलंकरण सम्मान से सम्मानित किया गया..
रायपुर–यह सम्मान उन्हें समाज के विशिष्ट व्यक्तियों के बीच व केन्द्रीय मंत्री अग्रवाल के बीच सम्मानित किया गया ज्ञात हो कि गंगा शरण पासी जी को इसी कार्य के लिए भोपाल से बाई पोस्ट अन्तरराष्ट्रीय गोल्डन अवार्ड से सम्मानित किया गया है वही पर्यावरण मित्र बहुउद्देशीय संस्था द्वारा राष्ट्रीय पर्यावरण मित्र बहुउद्देशीय संस्था सम्मान आदरणीय देवा ताम्बे सर जी पूणे द्वारा सम्मान प्राप्त हुआ है वही बालिकाओं को कराटे प्रशिक्षण दिलवाने के लिए कराटे ऐसोसिएशन द्वारा श्रेष्ठ शिक्षिका सम्मान,भारत की श्रेष्ठ शिक्षिका सम्मान एवं उत्कृष्ट नारी सम्मान प्रदान किया गया है आपको बताते चले कि शिक्षिका गंगा शरण पासी एक आयरन लेडी के रूप में छत्तीसगढ़ में सफलता प्राप्त कर चुकी हैं लगातार काम करते रहना जीवन का उद्देश्य बना चुकी है बालिकाओं को हर क्षेत्रों में आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है उनका उद्देश्य हैं की बालिकाएं आत्मनिर्भर बने अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकें तथा भारत से पर्यावरण प्रदूषण दूर हो इसके लिए वे पेड़पौधे पर कविता लिखकर छपवाते रहती है एवं लोगों को जागरूक करते रहती है तथा स्कूल में किचन गार्डन बनाकर स्कूल बच्चों को पेड़ पौधे के लिए प्रेरित करती है वही स्कूल की बालिकाएं भी वक्ता मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर पुरूस्कृत होते हैं जिसमे अंजली वर्मा पेंटिंग में प्रथम स्थान,हेमलता पर्यावरण पर नृत्य में प्रथम व गायत्री वर्मा गीत में पुरूस्कार प्राप्त कर गांव व स्कूल का नाम रौशन किया है।