श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना गुण्डरदेही में लगाया गया जन समस्या शिकायत निवारण शिविर. ग्रामीणों एवं नगरवासियों की सुनी समस्याएं..
बालोद–आज दिनांक 18.01.2023 को थाना गुण्डरदेही में श्री जितेन्द्र कुमार यादव पुलिस अधीक्षक जिला बालोद के द्वारा थाना गुण्डरदेही क्षेत्रांतर्गत ग्रामीणों की समस्याओं की निराकरण करने के संबंध में ग्राम कोटवारों के माध्यम से गाँवों में मुनादी कराया जाकर जनता की समस्याओं से रूबरू होने तथा उनसे प्राप्त शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु जन समस्या शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया जिसमे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा जनता की समस्याएं सुनी गई तथा जनता से प्राप्त शिकायत के शीघ्र निराकरण करने थाना प्रभारी व स्टाफ को निर्देशित किया गया साथ ही शिकायतकर्ताओं एवं महिलाओं के साथ मानवीय व्यवहार करने एवं शिकायतो के त्वरित निराकरण करने निर्देश दिया गया । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा थाना में दर्ज अपराध, शिकायत एवं लोकल शिकायत तथा अन्य रजिस्टर का निरीक्षण किया गया तथा अधिकारी / कर्मचारियों को थाना में प्राप्त शिकायत आवेदनों का अविलंब निराकृत करने तथा दर्ज अपराधों की विवेचना पूर्ण कर समय सीमा में मामला माननीय न्यायालय में पेश करने हिदायत दिया गया । क्षेत्र में अवैध जुआ, सट्टा, शराब, गांजा के अवैध बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने कठोर कार्यवाही करने सख्त निर्देश दिया गया। ज्ञातव्य हो कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दिनांक 25.01.2023 को थाना देवरी में थाना क्षेत्र की जनता की समस्याओं से रूबरू होकर उनकी समस्याओं का निराकरण करेंगे। शिविर मे श्री हरिश राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद, उप निरीक्षक यामन देवांगन थाना प्रभारी रनचिरई, पुलिस अधीक्षक रीडर सउनि घनाराम कुलदीप, प्रभारी शिकायत शाखा सउनि नरेन्द्र साहू, सउनि अरविंद साहू एवं समस्त स्टाफ थाना गुण्डरदेही की उपस्थिती रही।
बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट