बीजापुर सात नक्सली ढेर….
छत्तीसगढ़ – पुलिस को नक्सल आपरेशंस में साल की सबसे बड़ी कामयाबी मिली है। बीजापुर में हुई मुठभेड़ में जवानों ने 7 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। इस मुठभेड़ में बड़े पैमाने पर पुलिस हथियार भी मिले हैं। मुठभेड़ में हुई सर्चिंग में अब तक 7 माओवादियों के शव भी बरामद किये गये हैं। मार गिराये गये नक्सलियों में 5 महिलाएं और 2 पुरूष शामिल हैं। इस घटना में अभी तक एक एसएलआर, एक थ्री नाट थ्री की रायफल, एक रिवाल्वर, 4 एसबीबीएल, 6 राकेट लांचर, 3 ग्रेनेड और नक्सल समान मिले हैं।
अभी इलाके में सर्च आपरेशंस चलाया जा रहा है । पुलिस सूत्रों की मानें तो नक्सलियों को इस हमले में बड़ा नुकसान हुआ है, सर्च आपरेशंस में और भी कामयाबी का ग्राफ मिल सकता है। यह कामयाबी तेलांगाना सीमा से 8 किलोमीटर दूर और बीजापुर से लगभग 60 किलोमीटर दूर तारलागूडा,भद्रकाली इलाके में यह ऑपरेशन लॉच किया गया है,पूरे ऑपरेशन को तेलांगाना की ग्रेहोँड्स फोर्स ने अंजाम दिया है,
आपको बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे गढ़चिरौली में भी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली थी। जवानों ने गढ़चिरौली में 30 से ज्यादा नक्सलियों को मार गिराया था। अगर छत्तीसगढ़ की बात करें तो आज मिली कामयाबी को छत्तीसगढ़ के सुरक्षा बलों की नजर से ये साल की सबसे बड़ी कामयाबी मानी जा सकती है।