ग्राम कंकालीन में सास- बहु सम्मेलन आयोजित परिवार नियोजन के प्रति जागरूक हुए लोग..
बालोद..गुरुर..कंकालीन – खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. जी. आर. रावटे , बीपीएम श्री योगेश साहू व बी ई टी ओ श्री के. आर. उर्वशा जी के मार्गदर्शन से ब्लॉक में जनसंख्या पर नियंत्रण करने और इसके लिए आमजन को समझाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांवों में सास-बहू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस नवीन कार्यक्रम में ब्लॉक में इस तरह का सास बहू के एक साथ कार्यक्रम का सम्मेलन कराया गया। परिवार नियोजन के कार्यक्रम को और मजबूत करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस अनूठी पहल की शुरुआत की गई है।
वर्तमान में परिवार में सभी निर्णयों में पुरुषों की अहम भूमिका रहती है लेकिन इस तरह सम्मेलनों के बाद प्रजनन स्वास्थ्य के प्रति लोगों की अपनी अवधारणाओं, व्यवहार व विश्वास में बदलाव आएगा।
परिवार नियोजन के अस्थाई स्थाई साधनों पर विशेष चर्चा परिचर्चा , महिला नसबंदी से अधिक प्रभावी पुरुष नसबंदी बिना चीरा टांका अस्पताल में भर्ती हुए बिना नि:शुल्क सरकारी अस्पताल में संभव है।
उक्त कार्यक्रम में सेक्टर पर्यवेक्षक श्री ए. के. काहिरा , आर. एच. ओ. सुनील सिन्हा, शिशिर मरावी, दिलीप पड़ोदी, सी. एच. ओ. कु. ज्योति नाग , मितानिन कुंतीबाई ,शैल साहू एवम् जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट