सेजबहार कालोनी में गंदा और बदबूदार पानी की समस्यओं को लेकर भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी जल जीवन मिसन के अभियंता को सौपा ज्ञापन ….
रायपुर–जल जीवन मिसन योजना का लाभ ग्राम पंचायत सेजबहार के वार्ड क्र 20 जहां लगभग 2000 मकान में रहवासी रह रहे हे जिसमें हाउसिंग बोर्ड की बड़ी कालोनी हे वहाँ की जनता गंदा व बदबुदार पानी पीने को मजबूर हे व लगातार पानी की कमी से जूझ रही हे जिसे देखते हुए भाजपा युवा मोर्चा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राहुल ठाकुर,भाजपा नेता जितेंद्र धुरंधर,रविंद्र ठाकुर,भाजयूमो प्रदेश उपाध्यक्ष हरि ओम् साहू के नेतृत्व में रहवासी व भाजयुमो कार्यकर्ता ने जल जीवन मिसन के मुख्य अभियंता राजेश गुप्ता व कार्यपालन अभियंता बी एन भोयर से मुलाक़ात कर ज्ञापन दिया जिसमें पानी की कमी को देखते हुए नये बोर के लिए अधिकारियों द्वारा आस्वसन दिया गया व कालोनी को ग्राम पंचायत सेजबहार में हेण्डोवेर करवा ने हेतु रहवासियो को सुझाव दिया गया ताकी जल जीवन मिसन का लाभ कालोनी वसियों को मिल सकें ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से ,गजेंद्र वर्मा,टिकम साहू,रोशन श्रीवास्तव,पंकज यादव,मिथलेश सिंह,नागेश साहू ,मुकेश तिवारी,दीपक नायडू,विजय गुप्ता,जयंत कोसरे,अखिलेश द्विवेदी,विनायक गुप्ता,सौरभ सिंह आदि कार्यकर्ता व रसवासी शामिल थे।