ग्राम पंचायत पेंडरवानी में आयुष स्वास्थ्य मेला में लाभान्वित..

0
Spread the love

बालोद–विकास खंड गुरुर में संचनालय आयुष विभाग छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार  एवं जिला आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी जिला बालोद के मार्गदर्शन में विकासखंड स्तरीय नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला एवं स्वास्थ्य जन जागरूकता शिविर का आयोजन 17.1.23दिन मंगलवार को सम्पन्न हुआ। शिविर में मुख्य अतिथि श्री सत्यवान साहू सरपंच ग्राम पंचायत पेंडरवानी अध्यक्षता श्री खिलेश्वर साहू उपसरपंच  विशेष अतिथि श्री भागचंद साहू पंच श्री रामेश्वर साहू ,श्री राम साहू श्रीमती भुनेश्वरी पटेल ,श्रीमती नगीना यादव,  खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ जी आर रावते श्री के उर्वशा विकास खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी ,श्री लाल साहू, श्री राजेंद्र देवांगन श्री, लतेलु राम सर्वे, श्री  नाथूराम साहू श्री लेख राम साहू, एवम् जन समान्य की उपस्थिति में भगवान धन्वंतरी के तैल चित्र में दीप प्रज्वलन कर  आरंभ किया गया।

विभागीय जानकारी  डॉक्टर पवन सिंह नागरे ने देते हुए कहा कि आयुर्वेद का महत्व रितुचर्या दिनचर्या की जानकारी दी तथा हमारे दैनिक जीवन में आयुर्वेद के उपयोग का महत्व बताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सत्यवान साहू सरपंच ने अपने उद्बोधन में समस्त ग्रामीणों से अपील किया कि आयुर्वेद को अपनाते हुए जन समान्य को प्रेरित किया जावे उप सरपंच श्री खिलेश्वर साहू ने कोरोना काल में आर्युवेद के महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे आसपास मिलने वाले जड़ी बूटी   जो हमारे सेहत के लिए आवश्यक है इनके लिए लोगों में जागरूकता की जरूरत है कार्यक्रम में श्री बेनी राम साहू ने  कहा कि आयुर्वेद अथाह है शास्त्रों में भी आयुर्वेद के उपयोग की जानकारी बताई गई है। कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व सरपंच कंवर श्री गरीबा दास ने अपने अनुभव को बताया कि वह कैसे आयुर्वेद का उपयोग करते हैं तथा हल्दी व नीम पाउडर का उपयोग कर अपने श्वास रोग में उन्हें शत प्रतिशत लाभ मिला तथा श्वास रोग से मुक्ति पाया। शिविर प्रभारी डॉ ऋषिकेश नेताम आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी ने आभार प्रदर्शन किया। विभाग की तरफ से डॉक्टर राजेश कुमार झारिया, डॉक्टर एस पी बंजारे डॉक्टर देवांगन ,डॉक्टर दामिनी देश लहरे ,,श्री मनोज कुमार साहू फार्मासिस्ट ,श्री विष्णु प्रसाद सोनी श्रीमान लाल साहू श्री नरेश भुआर्य श्री अरविंद ठाकुर श्री रोशन चंद्राकर श्री नीलकमल टंडन श्रीमती किरण साहू श्री जगन्नाथ देवांगन श्री यशवंत कुमार एवम् सामुदायिक केंद्र गुरूर से श्यामसुंदर देवांगन नेत्र सहायक अधिकारी श्री दुर्गेश गुरु पैथोलॉजिस्ट ने अपनी आवश्यक सेवाएं प्रदान की उक्त शिविर में कुल 311 मरीज का आयुर्वेद से 73 मरीज  मरीज होम्योपैथी से मधुमेह जांच 40 नेत्र जांच 20  हिमोग्लोबिन 33 इस प्रकार कुल मरीज 477 लोगों नेअपनी आवश्यक जांच और परामर्श लिया।

बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed