मकर संक्रांति के अवसर पर त्रि दिवसीय मानस गान प्रतियोगिता. मंदाकिनी मानस मंडली मोहारा एवं ग्रामवासियों की सहयोग से हुआ संपन्न ..

0
Spread the love

बालोद. गुरूर. मकर संक्रांति के पावन पर्व पर त्रि दिवसीय सस्वर मानस गान सम्मेलन एवं दीप यज्ञ मंदाकिनी मानस मंडली एवं समस्त ग्रामवासी मोहारा के सहयोग से संपन्न हुआ जिसके उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि श्री बहुरसिह धनकर जी अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति मोहारा अध्यक्षता श्री पूरन लाल साहू जी व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अरमरीकला विशेष अतिथि श्री एसआर नायक जी अध्यक्ष गौठान समिति मोहारा डॉ हरीकृष्ण गंजीर जी सांसद प्रतिनिधि जीवनदीप समिति समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरुर श्रीमती दीपधा बोधराय हिरवानी सरपंच ग्राम पंचायत मोहारा श्री किरण कुमार साहू जी पटवारी डॉ कमलेश कुमार साहू आर एच ओ उप स्वास्थ्य केंद्र तिल्दा श्रीमती पूर्णिमा साहू जी पंच ग्राम पंचायत मोहारा श्री चोवा राम धनकर जी वरिष्ठ समाज सेवक थे सभी अतिथियों द्वारा भगवान पुरुषोत्तम श्री राम चंद्र जी के तेल चित्रों का चरण वंदन किया

और अतिथियों का स्वागत सम्मान किया उद्बोधन में बहुरसिह धनकर जी ने कहा कि आप लोग 3 दिन तक राम कथा सुनेंगे उसको आप अपने जीवन में उतारने का प्रयास करेंगे सांसद प्रतिनिधि डॉ गंजीर ने कहा आप सभी भगवान पुरुषोत्तम श्री रामचन्द्र जी केभक्त बनिए और उनकी आदर्शों पर चलने का प्रयास करिये जीवन में सुख शांति तभी मिलेगा जब हम मां बाप और गुरु का सम्मान करें यहां के युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया ताकि आपका शरीर स्वस्थ और मस्त रहें इसी क्रम में सभी अतिथियों ने अपने उद्बोधन के माध्यम से भगवान पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी के चरणों को नमन करते हुए उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया मंच संचालन श्री भूषण लाल सार्वा ने किया इस अवसर पर संतोष कुमार साहू मुकेश कुमार सार्वा गोपी सार्वा पुनाराम साहू केवल निर्मलकर आशाराम हिरवानी दिलीप निर्मलकर गेंद राम साहू जंगलू राम साहू धर्मेंद्र कुमार कलिहारी एवं ग्राम के समस्त वरिष्ठ गण माताएं एवं बच्चे उपस्थित थे।

बालोद से के.नागे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed