अन्तर संकुल स्तरीय माॅडल प्रदर्शनी. एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम एम. जे. हायर सेकंडरी स्कूल सनौद में हुआ संपन्न..
ऋषभ पाण्डेय युवा पत्रकार सर्वोच्य छत्तीसगढ़ न्यूज़ गुरुर.
Mo.8461084339
7974041742.
के.नागे.7697402463.
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें.
बालोद गुरूर. जिले के गुरूर तहसील क्षेत्र के ग्राम सनौद मे अंतर संकुल स्तरीय मॉडल प्रदर्शनी खेल प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन एम जे हायर सेकंडरी स्कूल में किया गया था
जिस के मुख्य अतिथि श्री केदार देवांगन जी सभापति जिला पंचायत बालोद अध्यक्षता श्रीमती सुशीला सेवक साहू उपाध्यक्ष भाजपा जिला बालोद विशेष अतिथि डॉ हरिकृष्ण गंजीर सांसद प्रतिनिधि जीवनदीप समिति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरुर श्रीमती संध्या साहू सदस्य जनपद पंचायत गुरुर श्री अजेंद्र कुमार साहू जिला अध्यक्ष अटल सेना बालोद श्री जिवराखन साहू जी श्री परमानंद सिन्हा जी श्री चोवाराम साहू जी के आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ भारत माता के तैल चित्रों पर माला अर्पण किया गया तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया अतिथियों द्वारा सभी मॉडल प्रदर्शनी का अवलोकन किया और सभी बच्चों को बहुत-बहुत धन्यवाद दिए और गीत संगीत दिनभर चलता रहा मुख्य अतिथि ने कहा हमें ऐसा कार्यक्रम हर साल करना चाहिए जिसमें बच्चों का उत्साहवर्धन होता है और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की श्रीमती सुशीला साहू ने कहा मकर संक्रांति का सभी को बहुत-बहुत बधाई दिया और पालक और गुरुजनों को कहां कि बच्चों पर विशेष ध्यान देना चाहिए क्योंकि पहला गुरु मां बाप होता है तब हमारा बच्चा एक संस्कारवान बच्चा बन सकता है सांसद प्रतिनिधि डॉ गंजीर ने कहा जब तक हम अपने बच्चों पर विशेष ध्यान नहीं देंगे तब तक हमारा बच्चा आगे नहीं बढ़ेगा आपके एम जे हायर सेकेंडरी स्कूल सनौद के कार्यक्रम एवं मॉडल प्रदर्शनी को देखकर बहुत प्रसन्न लगा और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना किया रक्तदान के बारे में जागरूकता लाएं और स्वयं रक्तदान करें और यहां के समस्त युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया जनपद सदस्य संध्या साहू ने कहा वार्षिक उत्सव का यह कार्यक्रम बहुत अच्छा लगा आप लोग हर साल वार्षिक उत्सव कराया करें ताकि बच्चों की प्रतिभा निखर कर सामने आएंगी और सभी का उज्जवल भविष्य की कामना करती हैं इस अवसर पर कबड्डी रस्साकशी कुर्सी दौड फुगड़ी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे गए थे अतिथियों के माध्यम से इनाम वितरण भी किया गया और कार्यक्रम का आभार एमजे हायर सेकेंडरी स्कूल सनौद के प्राचार्य महोदय जी ने किया इस अवसर पर पालक गण शिक्षक गण बड़ी संख्या में उपस्थिति थे।
बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट