विकासखंड स्तरीय निशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन..

0
Spread the love

बालोद–विकासखंड गुरुर में जिला प्रशासन के दिशा निर्देश एवम् जिला आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन में विकासखंड स्तरीय नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन17.1.23 दिन मंगलवार को ग्राम पेंडरवानी के ग्राम पंचायत भवन के पास समुदायिक भवन में आयोजन किया जाएगा। आर्युवेद चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ऋषि केश नेताम ने जानकारी दिया कि सामान्य व जटिल प्रकरणों का आवश्यक जांच ,उपचार व परामर्श भी दिया जाएगा। शिविर का उद्देश्य लोगो में जागरूकता लाना उनके खान-पान जीवन शैली, नियमित योगाभ्यास एवं आयुर्वेद वह होम्योपैथी पद्धति कोअपनाते हुए अपने जीवन को खुशहाल बनाना और समुदाय के लोगों को प्रेरित करना ।आर्युवेद व होम्योपैथी चिकित्सा पूर्ण रूप से सुरक्षित है। शिविर में समस्त प्रकार के वात रोग, उदर रोग ,अर्श रोग, बवासीर, माइग्रेन, चर्म रोग, नेत्र रोग ,स्त्री रोग, शिशु रोग, श्वास रोग, रक्ताल्पता , जीर्ण प्रतिश्याय, सर्दी जुकाम, अवसाद, उच्च रक्तचाप ,(बी पी) मधुमेह एवं मौसमी बीमारियों का नि:शुल्क उपचार प्रदान किया जाएगा. उक्त बीमारियों का इलाज उपस्थित अनुभवी आयुर्वेदएवम् होमियोपैथी चिकित्सा अधिकारी द्वारा किया जाएगा। साथ ही साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरुर के लैब टेक्नोलॉजी श्री दुर्गेश ध्रुव एवं श्री श्यामसुंदर देवांगन नेत्र सहायक अधिकारी द्वारा खून जांच व नेत्र जांच में अपनी आवश्यक सेवाएं प्रदान करेंगे ।आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ ऋषिकेश नेताम द्वारा अपील किया गया कि आयोजित शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर स्वास्थ्य लाभ एवं परामर्श लेवे। आयोजक संचनालय आयुष विभाग छत्तीसगढ़ शासन एवं जिला स्वास्थ्य आयुर्वेद अधिकारी बालोद।

बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed