राजगोड़ समाज के ग्रुप सभा का सर्व सम्मति से चुनाव संपन्न, जितेंद्र मांझी बने सभापति* *रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़ गरियाबंद*
*राजगोड़ समाज के ग्रुप सभा का सर्व सम्मति से चुनाव संपन्न, जितेंद्र मांझी बने सभापति*रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़ गरियाबंद*
दवभोग:-**आज दिनांक 15/01/2023 को राजगोंड समाज ग्रुप सभा गिरसुल का सर्व सम्मति से चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें सभापति श्री जितेन्द्र सिंह मांझी,उप सभापति-श्री नारायण सिंह मरकाम जी,कोषाध्यक्ष-श्री घनश्याम मांझी जी,सचिव श्री डोमन सिंह नेताम जी, को ग्रुप सभा गिरसुल के अन्तर्गत 9 गांव एवं 29 मांदि की ओर से सर्वसहमति द्वारा नव निर्वाचित पदाधिकारियों को निर्विरोध चुना गया जिसमें आपके कुशल नेतृत्व में राजगोंड सामाजिक संगठन मजबूती से आगे बढ़ेगा एवं समाज के युवा वर्ग में एक नई ऊर्जा का संचार होगा।
हम सभी आशा करते हैं की आप संगठन की मर्यादा में रहकर राजगोंड समाज के लिए कार्य करेंगे।
समाज के नेतृत्व के चयन के लिए एक अच्छा समाज सेवक वही होता है जो सच्चा, ईमानदार, पारदर्शी, दूरदर्शी, हंसमुख, मिलनसार और सुखद व्यक्तित्व का होता है, जिसके लक्ष्य में समाज का विकास और सेवाभाव की भावना होती है। नेतृत्व करने वाले समाज सेवक के साथ सहयोगी एवं प्रभावशाली संगठन का होना अति आवश्यक है। समाज के नेतृत्व के लिए एक बात और ध्यान रखने योग्य है कि धैर्यपूर्वक जो समाज बंधुओं की बात सुनने की क्षमता रखता हो, मर्यादित भाषा का प्रयोग करने वाला हो, ऐसे ही विशेषता वाले व्यक्ति ही नेतृत्व की सही बागडोर संभाल कर रख सकते हैं। कुल मिलाकर जो व्यक्ति तन-मन और धन तीनों से समाज को सर्वश्रेष्ठ योगदान दे सकते हैं, वही समाज के नेतृत्व पद के लिए सच्चे अधिकारी हैं।