राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत ग्राम करचिया सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन* *रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़ गरियाबंद*
*राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत ग्राम करचिया सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन*
*रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़ गरियाबंद*
*देवभोग:-**राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल मुंगझर द्वारा आयोजित सात दिवसीय शिविर दिनांक 09.01.2023 से दिनांक 15.01.2023 तक ग्राम करचिया विकासखंड देवभोग जिला गरियाबंद में आयोजित की गई थी,जिसके मुख्य अतिथि श्रीमान टी एस सोनवानी जिला संगठन राष्ट्रीय सेवा योजना और श्रीमान विद्यामणि भोजराम मरकाम सरपंच ग्राम पंचायत करचिया और अध्यक्ष श्रीमान दुर्गेश तांडिल ब्लॉक क्रीडा अधिकारी देवभाेग एवं विशेष अतिथि श्रीमान चैतन्य नायक उपसरपंच, दशरथ नायक सचिव, जागेश्वर तांडिल्य, शाहिद परिवार और डीएवी स्कूल के प्राचार्य श्रीमती सुमिता सिंह व इस कार्यक्रम का संचालन कर रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित नीरज कुमार साहू थे। इस सात दिवसीय शिविर के दल नायक जसवंत पटेल, उपदलनायक रितेश बीसी व डी ए व्ही स्कूल के 30 स्वयंसेवक द्वारा ग्राम करचिया में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधि 7 दिनों तक गांव में साफ सफाई हेतु जागरूकता रैली, गांव की साफ सफाई, लोगों की समस्या नुक्कड़ नाटक के माध्यम से संदेश दिया गया। गांव के सरपंच एवं ग्रामवासी शिविर से बहुत कुछ जानकारी प्राप्त किया।
*जैसे* “अपना काम आप करो गली मोहल्ला साफ करो” जैसे उद्बोधन से प्रेरित हुआ राष्ट्रीय सेवा योजना के संगठन श्रीमान डॉ.टी एस सोनवानी कैसे एनएसएस से जुड़कर एक पूरे राष्ट्र हेतु समर्पित भाव दिखाते हुए हम सब कुछ हासिल कर सकते हैं। और अपने आप को इस राष्ट्र के लिए अच्छे नेता, अच्छे टीचर, अच्छे वक्ता, बनने का संदेश दिया गया। एनएसएस वह माध्यम है, जो हमारे अंदर छुपी प्रतिभा को बाहर निकालकर चरित्र एवं व्यक्तित्व विकास हेतु हमें प्रेरित करता है। अतः इस शिविर में ग्राम करचिया में शहीद वीर भोज सिंह टाण्डिल्य को याद किए, आज के इस सिविल समापन में समस्त स्वयंसेवकों को सर्टिफिकेट और मेडल प्रदान किया गया, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्वयंसेवकों को स्मृति चिन्ह और टॉफी दिया गया, और शांति पाठ कर आज के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन किया गया।