बालाजी इलेवन को हराकर मोनू इलेवन ने सोनादेव क्रिकेट ट्रॉफी पर किया कब्जा* *रिपोर्ट:-नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़ गरियाबंद*

0
Spread the love

*बालाजी इलेवन को हराकर मोनू इलेवन ने सोनादेव क्रिकेट ट्रॉफी पर किया कब्जा*

 

*रिपोर्ट:-नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़ गरियाबंद*

 

 

*देवभोग:-** *क्रिकेट क्रिकेट क्रिकेट* देवभोग कचना ध्रुवा मिनी स्टेडियम में विगत 4 जनवरी से खेले जा रहे सोनादेव क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ । बालाजी 11 और मोनू 11 के बीच होने वाले इस मैच में दर्शकों का भारी जमावड़ा देखने को मिला और कारण सिर्फ एक की पहली बार बालाजी इलेवन फाइनल मैच में प्रवेश की थी जिसके कप्तान टूना बारिक थे जो देवभोग क्षेत्र में अपनी खास पहचान बना कर रखे हैं जो ग्रामीण क्षेत्र के क्रिकेट प्रशंसक भारी मात्रा में क्रिकेट देखने को पहुंचे थे, देवभोग क्षेत्र के लिए क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले इस सोनादेव क्रिकेट टूर्नामेंट में आज का फाइनल मैच दुर्ग के मोनू इलेवन व देवभोग के बालाजी इलेवन के बीच खेला गया पहले टॉस जीत कर मोनू 11 ने निर्धारित 12 ओवर पर 143 रन बनाया। जवाब में देवभोग की टीम इन 12 ओवर में 7 विकेट खोकर केवल 110 रन बना पाई।33 रनों से दुर्ग विजयी रहा। बालाजी 11 के हार का मुख्य कारण पहली ओवर पर बिना खाता खोले 2 विकेट गिरना भारी पड़ा, दूसरे ओवर पर बालाजी 11 के बल्लेबाज वापसी करते दिखे पर लगातार विकेटें गिरती गई एवं बालाजी 11 दबाव में आ गई एक समय लग रहा था कि बालाजी 11 आसानी से मैच जीत जाएगी क्योंकि उसकी टीम में बल्लेबाजों की कोई कमी नहीं थी पर मोनू 11 के गेंदबाजों ने सटीक लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी कर बालाजी 11 को वापसी का कोई मौका नहीं दिया एवं जीत हासिल की।

 

सोनादेव क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन के मूख्य अतिथि छतीसगढ़ एनएमडीसी के चेयरमेन गिरीश देवांगन थे, उनके द्वारा विजयी टीम को 51 हजार देने का एलान किया गया था,पर अपरिहार्य कारणों से वे यंहा नहीं पहूच सके फिर भी वर्चुवली से जुड़े रहे,उनकी ऑनलाइन उपस्थिति के बीच कार्य्रकम के अन्य अतिथि जनपद एवं मंडी उपाध्यक्ष सूखचन्द बेसरा व नगर कांग्रेस अध्यक्ष राजेश तिवारी के हाथों विजयी टीम को 51 हजार नगद व विजेता कप दिया गया।उपविजेता टीम के कप्तान टूना बारीक व टीम को द्वितीय कप व 25 हजार नगद इनाम दिया गया। आयोजक मण्डल की ओर से विकास उपाध्याय एव सभी टीम मेम्बर ने गिरीश देवांगन व अन्य अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

 

*16 टीम ने भाग लिया था मैच में*

 

मैच का शुभारंभ 4 जनवरी को देवभोग सरपंच रेवती प्रधान,जनपद उपाध्यक्ष सुखचन्द बेसरा व कांग्रेस नगर अध्यक्ष राजेश तिवारी के हाथों हुआ था। टीम में दुर्ग,बिलासपुर,रायपुर, कोण्डागांव के अलावा ओड़िसा के केसिंगा, काटाबांजी,उमरकोट, नवरंगपुर समेत बड़े शहरों से कुल 16 टीम ने भाग लिया था।बेहतर प्रदर्शन के लिए बालाजी टीम के राहुल बुनकर को मैन ऑफ दी सीरीज पुरस्कार दिया गया, फाइनल मैच में अच्छे प्रदर्शन के लिए मोनू 11 के राजू को मेन ऑफ द दिया गया, टीम के संतोष को बेस्ट बॉलर, बालाजी इलेवन के कप्तान टूना बारीक को बेस्ट बैट्समैन व आकाश यादव को बेस्ट केचर का खिताब दिया गया।

आयोजन को सफल बनाने में राजेश तिवारी, घनश्याम प्रधान ,अमित अवस्थी, गोविंद रेंगे, टूर्नामेंट के रीड कहे जाने वाले विकास उपाध्याय,

साथ ही सचिन टांडिया,तेजराज ठाकुर,रमेश ठाकुर, ह्रषिकेश नागेश, तरुण नागेश,योगी चेत्रपाल विजय कश्यप, महेंद्र रघुवंशी, सुब्रत तिवारी, प्रफुल्ल तिवारी,जीत कश्यप,झालेश डोंगरे ,कुलदीप सोनी,सुनील ध्रुव, कमलेश नायक, सनत नागेश,गिरधारी बघेल,टूना बारीक, दीपेश राव, की अहम भूमिका रही। टूर्नामेंट समापन के अवसर पर विकास उपाध्याय ने मंच पर उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों का एवं खिलाड़ियों का आभार प्रकट करते हुए सभी का आगामी क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले इस लोकप्रिय सोनादेव क्रिकेट टूर्नामेंट मैं यूं ही आप लोगों से सहयोग का हमेशा अपेक्षा रखता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed