गायत्री शक्तिपीठ गुरूर मे वार्षिकोत्सव माँ गायत्री स्थापना दिवस के अवसर पर पांच कुंडीय महायज्ञ हुआ संपन्न… 

0
Spread the love

बालोद. गुरूर.. अखिल विश्व गायत्री परिवार के संरक्षक संस्थापक वेद मूर्ति तपोनिष्ठ यूग ऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी एवं परम वंदनीया माताजी भगवती देवी शर्मा के शुक्ष्म संरक्षण में गायत्री शक्तिपीठ गुरुर में वार्षिक उत्सव मां गायत्री स्थापना दिवस के अवसर पर पांच कुंडली गायत्री महायज्ञ संपन्न हुआ

मुख्य अतिथि श्री बी एस अटनागर जी जिला समन्वयक बालोद अध्यक्षता श्री धनसिंह गंजीर जी ब्लॉक समन्वयक गुरुर विशेष अतिथि श्री। कलिहारी जिला सहसमन्वयक बालोद श्री साहू जी ब्लॉक समन्वयक बालोद डॉ गोपाल साहू जी सहसमन्वयक गुरुर डॉ डी एल गंजीर समन्वय गायत्री प्रज्ञा पीठ मोहारा डॉ हरिकृष्ण गंजीर मीडिया प्रभारी गुरुर श्री महेंद्र कुमार साहू अध्यक्ष तहसील साहू संग गुरूर श्री सुखीत राम नायक वरिष्ठ कार्यकर्ता के आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ अतिथियों ने मां गायत्री के श्री चरणों को नमन वंदन किया और यज्ञ कार्यक्रम में आहुति डाली यज्ञ संचालन नरेश कुमार परिवाजक जितेंद्र कुमार परिवाजक श्रीमती असलेखा साहू कुमारी मोक्षदात्री साहू कुमारी रेणुका साहू के द्वारा संपन्न हुआ मुख्य अतिथि ने कहा साधना आंदोलन के अंतर्गत जप ध्यान में गायत्री साधना को विश्व निर्माण व़ विश्व शांति मंत्र पूज्य गुरुदेव ने बताया है डॉ गोपाल साहू ने कहा युग परिवर्तन की इस बेला में गायत्री की साधना प्रार्थना एवं श्री राम सरोवर एवं योग ऋषि उद्यान श्रीराम पुरुष घाट श्री भगवती महिला घाट में भाग लेकर आत्म कल्याण विश्वकल्याण विश्वशांति हेतु अपना समय अवश्य दें तभी हमारा परिवार सुख शांति रह सकता है गायत्री शक्तिपीठ गुरुर के सभी कार्यक्रमो का जानकारी दिया और यज्ञ आचार्य का श्रीफल से सम्मान किया गया और पुंसवन एवं मुंडन संस्कार भी किया गया इस अवसर पर रोहित कुमार साहू दिलीप कुमार निर्मलकर शालिक राम साहू अनुसूईया साहू उषा गंजीर राजकुमारी गंजीर रेणुका गंजीर एवं हीरक मंडल के सभी अध्यक्ष गण गायत्री प्रज्ञा पीठ के समस्त संयोजक गण एवं गायत्री परिवार के समस्त वरिष्ठ जन उपस्थित थे। 

बालोद से के.नागे की रिपोर्ट 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed