अरमरीकला पटेल समाज ने किया मां शाकंभरी की पूजा अर्चना..
बालोद गुरूर. कोसरिया पटेल समाज ग्राम अरमरीकला के समस्त पटेल समाज ने पटेल समाज के आराध्य देवी शाक, भाजी ,फल फूल के दात्री मां शाकंभरी जयंती बड़े धूमधाम से मनाया गया सर्वप्रथम माँ शाकम्भरी की पूजा अर्चना और आरती के साथ शुरुआत किया गया और इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक सामाजिक बंधु साथ ही साथ माताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
सभी ने विधिवत पूजा अर्चना किया तत्पश्चात पटेल समाज अरमरीकला के अध्यक्ष व राम पटेल ने कहा की माँ शाकम्भरी जिस तरह से जब सृष्टि पर हाहाकार मचा तब अपने रूप में आकर दानव को मारकर लोगों की रक्षा किया और ऐसे ही आध्यात्मिक दृष्टि पर प्रकाश डाला सोरर राज के उपाध्यक्ष विक्रम पटेल ने कहा कि हमारा मरार समाज एक मेहनत कस समाज है जो दिन रात मेहनत करके अपना पेट भरते हैं साथ ही साथ लोगों को विभिन्न प्रकार की सब्जी उत्पादन करके प्रदान करते हैं इस प्रकार से कार्यक्रम में सेवक पटेल , जिवराखन पटेल, कुलेश्वर पटेल रामकुमार, पेमन पटेल, लेखराम, तुलेश पटेल ,कृपा पटेल, टेकराम पटेल प्रीत पटेल, तेजेश पटेल सहित पुरे पटेल समाज क महत्वपूर्ण योगदान रहा।
बालोद से के.नागे की रिपोर्ट