ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुरूर का बैठक हुआ संपन्न.. हाथ से हाथ जोड़ों यात्रा सहित राजभवन घेराव की तैयारी पर हुआ चर्चा..
बालोद. गुरूर..ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुरुर के द्वारा आज दिन रविवार दिनांक 01/01/2023 को बैठक आहूत की गई थी जिसमें 03/01 2023 को राजभवन घेराव की तैयारी पर चर्चा की गई छत्तीसगढ़ विधानसभा में अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 32 प्रतिशत, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 13 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के लिए 27 प्रतिशत और ईडब्ल्यूएस के लिए 4 प्रतिशत आरक्षण का विधेयक विधानसभा में पूर्ण बहुमत के साथ पास किया गया था जिसे माननीय राज्यपाल जी के पास स्वीकृति के लिये भेजा गया था जिसे आज दिनांक तक माननीय राज्यपाल द्वारा स्वीकृत नही किया गया है जिसके विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार राज्य भवन के घेराव किया जाना है इस कार्यक्रम में गुरुर ब्लॉक के अधिक से अधिक कार्यकर्ता राजभवन घेराव कार्यक्रम में पहुंच सके उसके लिए प्रमुख कार्यकर्ताओं को जवाबदेही दी गई
इस बैठक में दिनांक 26/01/2023 से हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा पर भी चर्चा की गई अखिल भारतीय कांग्रेस संचालन समिति द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार भारत जोड़ो यात्रा के सफल अभियान को विस्तारित करते हुए हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाए जाने का निर्णय लिया गया है। जो कि आगामी 26 जनवरी 2023 से प्रारंभ होना प्रस्तावित है। इस अभियान में ब्लॉक स्तर से लेकर बूथ स्तर पर प्रत्येक गांव में डोर टू डोर संपर्क कांग्रेस जनों के द्वारा किया जाना है। यह पदयात्रा 2 महीने तक हर गांव और हर मतदान केंद्र को कवर करते हुए किया जाना है। जिसमें यात्रा के मुख्य संदेश के साथ ही राहुल गांधी जी का पत्र भी बांटा जाएगा तथा मोदी सरकार के खिलाफ चार्ज सीट भी बांटा जाएगा। इस बैठक में प्रमुख रूप से संजारी बालोद के लोकप्रिय विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा जी ,पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा जी, ब्लॉक कांग्रेस की कमेटी के अध्यक्ष तामेश्वर साहू जी हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के प्रभारी बसंत सोनबेर जी, टोमन साहू जी,किशोर साहु विधायक प्रतिनिधि, संयुक्त महामंत्री सुमित राजा राजपूत ,जोन प्रभारी यानेश साहू, सहित समस्त जोन प्रभारी गण, समस्त सेक्टर प्रभारी गन उपस्थित थे।
बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट