ग्राम सनौद मे हुआ भव्य राम रस मानस प्रचार्. त्रिदिवसीय मानस गान प्रतियोगिता हुआ संपन्न…
बालोद गुरूर.. जिले के गुरूर तहसील क्षेत्र के ग्राम सनौद मे श्री राम रस मानस प्रचार समिति के तत्वाधान में त्रि दिवसीय भव्य सस्वर मानस गान प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि शिशिर सेठिया जी सेठिया ज्वेलर्स धमतरी अध्यक्षता श्री ध्रुव राम चंदन मलागर जी कर्मवीर सम्मान मुख्यमंत्री द्वारा विशेष अतिथि डॉ हरिकृष्ण गंजीर सांसद प्रतिनिधि जीवनदीप समिति समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरुर नरेंद्र साहू जी छत्तीसगढ़ वस्त्रालय धमतरी लक्ष्मी नारायण साहू जी अडतिया वीना ट्रेडर्स पोटिया डीह लीलाराम सोनबेर अध्यक्ष परिक्षेत्रीय साहू समाज सनौद अमरित आशीष साहू जी सरपंच ग्राम पंचायत सनौद फत्तेलाल उप सरपंच ग्राम पंचायत सनौद लाल बहादुर सनौद वरिष्ठ नागरिक ग्राम सनौद के आतिथ्य में शुभारंभ किया गया सबसे पहले मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी की चरणों में पूजा अर्चना करने के पश्चात ग्राम सनौद की जय सरस्वतीमहिला मानस मंडली सनौद के द्वारा शुभारंभ किया गया मुख्य अतिथि श्री सेठिया जी ने कहा श्री राम के चरणों का सबको रोज ध्यान करना चाहिएऔर सभी को एक साथ मिल जुल कर रहना चाहिए तभी जीवन में सुख और शांति है सांसद प्रतिनिधि डॉ हरिकृष्ण गंजीर जी ने कहा आप सभी हर साल मानस गान प्रतियोगिता करवाते हैं और ध्यान से सुनते और देखते हैं इसी को अपने जीवन में उतारने का प्रयास करेंगे ताकि हमारे बच्चे संस्कारवान बने और हमारा परिवार सुख शांति और समृद्धि हो ग्राम सनौद के सभी युवाओं को रक्त दान देने के लिए प्रेरित किया और गंजीर जी ने कहा कि बालोद जिला के कोई भी मरीज को रक्त की कमी से उनकी मौत ना हो या हमारा संकल्प है आप सभी की उज्जवल भविष्य की कामना की सभी अतिथियों ने मंच के माध्यम से अपनी अपनी बातें रखें
इस कार्यक्रम का संचालन विष्णु राम और अटभैया जी ने किया और आभार अध्यक्ष महोदय जी द्वारा किया गया इस अवसर पर आयोजक समिति के अध्यक्ष अगलेश्वर साहू उपाध्यक्ष प्रेम लाल साहू कोषाध्यक्ष एकनाथ सर्वा सचिव मितेश साहू सह सचिव संनत चटर्जी एवं ग्राम के समस्त वरिष्ठ गण ए माताएं उपस्थित थे।
बालोद से के.नागे की रिपोर्ट