सहायक शिक्षको द्वारा पदोन्नति प्रधान पाठक हेतू गरियाबंद जिला कलेक्टर व जिला शिक्षा विभाग के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया।
सहायक शिक्षको द्वारा पदोन्नति प्रधान पाठक हेतू गरियाबंद जिला कलेक्टर व जिला शिक्षा विभाग के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया।प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के पद पर काउंसलिंग करते हुए अतिशीघ्र पदांकन करने गरियाबंद जिले के प्रमुख पांच ब्लॉक के सहायक शिक्षको ने जिला कलैक्टर व जिला शिक्षा विभाग के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किए,, वरिष्ठता के आधारपर दिनाक ३१/१०/२०२२ को प्राथमिक शाला प्रधान पाठको की p
पदोन्नति आदेश जारी कियागया था। पदोन्नति आदेश हुवे २ पूर्ण हो रहे है।aa पर्यंत कौंसलिंग प्रक्रिया नही हो पाई है। काउंसल प्रक्रिया स्कूल पदांकन में विभिन्न सहायक शिक्षको संगहठन द्वारा समय समय पर शिक्षा संचनालय रायपुर एवम जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद से निवेदन किया गया किंतु आज पर्यन्त काउंसलिंग नही हो पाया जिससे शिक्षको में भारी असंतोष हैं। माह दिसंबर २०२२ तक यदि प्रधान पाठको को पदभार ग्रहण nhi diya गया या एक वेटेज वेतन वृद्धि नहीं देते तो ऐसे माहौल में एक वेटेज वेतन वृद्धि में नुकसान हो सकता है। शिक्षक हित को ध्यान मे रखते हुए अतिशीघ्र काउंसलिंग कर प्राथमिक शाला प्रधान पाठक का पद
पदांकन नही
किया गया तो २८/१२/२०२२को तो२९/१२/२०२२से पदोन्नत प्रधान पाठको द्वारा पुनः धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस चिंतनीय विषय पर जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने वाक्यांश में सहायक शिक्षा कर्मीयो के संतोष प्रद बाते कहा कि कोई भी कार्य की इक रूप रेखा होता है जांच पड़ताल होती हैं आदेश अधिकारियों की नियानुशार हस्ताक्षर होता है। अगर सामयिक असामयिक यथार्थ में किसी शिक्षक के प्रति कानूनी अवहेलना वयाप्त हो तो उसपे चिंतन का विषयक समाहित होता है।जो आप लोगो का हक है वो तो मिलना है परंतु शासन और विभाग पर ये कठोपकथन परोसा ना जाय की यह जो कार्य आपके द्वारा नही हो पा रहा है।