आरटीआई कार्यकर्ता विवेक चौबे हत्याकांड की सीबीआई जांच को लेकर राज्यपाल को दिया गया ज्ञापन…
रायपुर–विवेक चौबे आरटीआई कार्यकर्ता, पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता थे उनकी नृशंस हत्या एक सरपंच द्वारा कर दी गई , वे क्षेत्र में हो रहे करोड़ो के भ्र्ष्टाचार नियुक्तियों में भारी अनियमिताओ को उजागर कर रहे थे दिनांक 02। 09।2022 को राज्य सूचना आयोग ने भी दो प्रकरणों जिसमे भ्र्ष्टाचार होने की सुगबुगाहट आ रही है दस्तावेजो की मांग कबीर धाम जनपद पंचायत से की गई तब उसे प्रदाय नही होने पर द्वितीय अपील तक लड़ते लड़ते आये थे पर वो आदेश अब तक व्यर्थ हो चुका है। आरटीआई कार्यकर्ता राकेश चौबे ने आगे कहा कि कुल मिलाकर क्षेत्र को एक संघर्षशील योद्धा से वंचित होना पड़ा इस कृत्य से सभी आरटीआई कार्यकर्ता और पत्रकार बंधु के बीच भय का माहौल है। अतः हमारी मांग है कि विवेक चौबे की हत्या की निष्पक्ष जांच चुकी छत्तीसगढ़ पुलिस के द्वारा संभव नही है वो हत्या के असल कारण तक चाह का भी नही पहुच पायेगी पूरे मामले का वास्तविक मामला सामने आए एक स्वतंत्र जांच हो जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई को सौपने हेतु कार्यवाही करने आदेशित करे।