पाटन से ही बहेगी छत्तीसगढ़ में परिवर्तन की लहर, भूपेश बघेल की उल्टी गिनती शुरू – अजय चंद्राकर…

0
Spread the love

दुर्ग। भाजपा के लोकसभा प्रवास कार्यक्रम के अंतर्गत अंतिम आमसभा पाटन विधानसभा के ग्राम सेलूद में हुई। विशाल जनसमूह की उपस्थिति में आमसभा को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि आज प्रदेश में चारों ओर अराजकता का माहौल है। आज ये जो सभा आयोजित हो रही है, इस क्षेत्र के विधायक प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल है, नजदीक में ताम्रध्वज साहू का गृह विधानसभा क्षेत्र है। पूरे छत्तीसगढ़ की बात अगर छोड़ भी दें तो सिर्फ पाटन विधानसभा क्षेत्र में हो रही लगातार हत्या और आत्महत्या सहित गैरकानूनी गतिविधियां चरम सीमा पर है। अजय चंद्राकर ने पाटन विधानसभा क्षेत्र के अमलेश्वर में सोना व्यापारी की हत्या को उदाहरण बनाकर कहा कि छत्तीसगढ़ में दूसरे राज्यों से आने वाले अपराधिक तत्वों के हौसले बुलंद है। सड़कों के निर्माण को लेकर एक अलग तरह का घोटाला चल रहा है जो कि कांग्रेस नेताओं के विकास के लिए है अर्थात निर्धारित समय अवधि पर सड़कों का जो निर्माण होना था वह नहीं होने के कारण इसकी लागत राशि को रिवाईज करके बार-बार लागत बढ़ाई जा रही है। एक ओर आवास योजना सभी राज्यों में अपने पूर्ण स्वरूप में है तो हमारे छत्तीसगढ़ में प्रदेश सरकार की कुंठाग्रस्त मानसिकता के कारण आम जनमानस को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश में पीलीभीत के दो दो मृत किसान को तो पचास पचास लाख रुपए देते हैं लेकिन स्वयं के विधानसभा क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं के कारण मृत परिवार के लोगों को पचास लाख रुपए की राशि देने में असमर्थता जताते हैं, आखिर कब तक छत्तीसगढ़ के साथ साथ पाटन विधानसभा की जनता अपने आप को ठगा महसूस करेगी। पाटन से ही परिवर्तन की लहर बहेगी जो पूरे छत्तीसगढ़ में जाएगी, भूपेश बघेल की उल्टी गिनती अब शुरू हो चुकी है।

पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार पर हमला करते हुए कहा कि प्रदेश में हर तरफ भ्रष्टाचार का माहौल है और इस भ्रष्टाचार रूपी लूट को एक संगठित गिरोह बनाकर अंजाम दिया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के बड़े अफसर उद्योगपति और कांग्रेस के नेता सम्मिलित है। और तो और बड़े अफसरों को अगर बड़ा जिला चाहिए उसके लिए बोली लगती है, चाहे वह एसपी हो या चाहे कलेक्टर, जो जितनी बड़ी बोली लगाएगा उतना बड़ा जिला पाएगा और इन सबकी सूत्रधार इस वक्त जेल में है। सड़कों पर मवेशी चल रहे हैं और यह कहते हैं कि गौठान द्वारा उनका संरक्षण किया जा रहा है।

 

प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी ने कहा की प्रदेश कांग्रेस सरकार विकास के नाम पर ऐसा कोई भी कार्य गिना दे, जिसे हम मील का पत्थर मान लें। कांग्रेस सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए सिर्फ और सिर्फ घोषणाएं कर रही हैं लेकिन उन्हें पूरा करने में इनकी हिम्मत जवाब देती है। चारों तरफ कांग्रेस सरकार के गुर्गे अवैध वसूली में लगे हैं। रेत, पत्थर, गिट्टी का अवैध उत्खनन धड़ल्ले से चल रहा है। ठेकेदारों और अफसर को धमकी चमकी देकर वसूली करने के लिए कलेक्शन एजेंट पूरे प्रदेश में सक्रिय है। अपराधिक घटनाओं की रोकथाम को लेकर कोई सजग प्रयास नहीं किया जा रहा है, अपराधी बेफिक्र होकर अपराधिक गतिविधियों को सुदूर वनांचल से लेकर छत्तीसगढ़ के कोने-कोने में अंजाम दे रहा है।

 

दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल ने चिर परिचित अंदाज में संबोधित करते हुए कहा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार जिसके मुखिया पाटन विधानसभा विधायक भूपेश बघेल है उनके नेतृत्व में प्रदेश की कैबिनेट द्वारा छत्तीसगढ़ में चार चिन्हारी नरवा-गरवा-घुरवा और बारी नहीं बल्कि इसके बिल्कुल विपरीत झूठ-फरेब-शराब और भ्रष्टाचारी है। जिस मुख्यमंत्री ने अपने स्वयं के विधानसभा क्षेत्र में गौठान के नाम पर सिर्फ और सिर्फ ठगा है कोरोना के समय पाटन विधानसभा में शराब भट्ठी को खोल दिया जिसके चलते पूरे शहरी क्षेत्र के लोग कोरोनावायरस का प्रसार करते हुए शराब खरीदी को पाटन की अलग-अलग शराब दुकानों तक पहुंच गए जबकि पाटन क्षेत्र के कई ग्रामों में कोरोना की विभीषिका अपने चरम पर थी, इन्होंने किसी भी गांव के लिए ऑक्सिजन सिलेंडर तक की व्यवस्था नहीं की, मैं तो स्वयं उनका भतीजा हूं मैं दावे के साथ कहता हूं कोई ऐसा सगा नहीं जिसे भूपेश बघेल ने ठगा नहीं। भूपेश बघेल ने प्रदेश भाजपा नेतृत्व को भरोसा दिलाते हुए कहा कि प्रदेश नेतृत्व से मैं निवेदन करता हूं कि आप लोग प्रदेश की बाकी 89 विधानसभा में ध्यान दें पाटन विधानसभा के लिए हम सब अकेले काफी है, पाटन विधानसभा के कार्यकर्ता और जनता इस बार भूपेश बघेल को सबक सीखने को तैयार है।

 

आम सभा को पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, भाजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, पूर्व विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा ने भी संबोधित किया। मंच संचालन मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू एवम् आभार प्रदर्शन लोक मनी चन्द्राकार ने किया।

 

आमसभा में मंचासीन अतिथियों में पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, लोकसभा सांसद विजय बघेल, जिला संगठन प्रभारी राजीव अग्रवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, भिलाई भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश बिजपुरिया भाजपा प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य रविशंकर सिंह, पाटन विधानसभा प्रभारी सच्चिदानंद उपासने, पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय, जागेश्वर साहू, रमशीला साहू, पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, डॉ दयाराम साहू, डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, प्रीतपाल बेलचंदन,मोतीलाल साहू, माया बेलचंदन, निर्मला यादव शामिल रहे।

 

आम सभा की व्यवस्था संभालने में भाजपा जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, उपाध्यक्ष बसंत चंद्राकर, मंडल अध्यक्ष लालेश्वर साहू, खेमलाल साहू, लोकमणी चंद्राकर, पी.एन. दुबे, कार्यक्रम विधानसभा प्रभारी देवेंद्र चंदेल, सह प्रभारी मनमोहन शर्मा, कांतिलाल बोथरा, अजय तिवारी विनायक नातू गजेंद्र यादव मनोज शर्मा धनराज साहू दिलीप साहू सक्रिय रहे।

 

उपस्थित प्रमुख भाजपा नेताओं में शरद बघेल खेमराज यदु संजय बघेल गोविंद सिन्हा खिलावन वर्मा शिव चंद्राकर दीप चटर्जी योगेश साहू राकेश पांडे बसंत चंद्राकर राजू निषाद कैलाश सोनकर जिला उपाध्यक्ष संतोष सोनी, मंत्री दिनेश देवांगन, पवन शर्मा हरिशंकर साहू विनय चंद्राकर खेमलाल देश लहरा तेजेंद्र पिपरिया गोल्डी गोस्वामी लोकेश साहू योगेश भाले श्रीमती निशा सोनी रानी बंछोर सुलेन साहू तरेंद्रा बंछोर राजा पाठक सुरेंद्र वर्मा विधि यादव राजेश वर्मा घनश्याम कौशिक धर्मेंद्र कौशिक मोहन साहू रूप सिंह सिन्हा डेरहा राम वर्मा नेतराम निषाद कालेश्वर शुक्ला विकास बारले रमेश देवांगन पप्पू चंद्राकर आशीष लिमजे मदन बड़ाई सुनील वर्मा मुकेश बेलचन्दन कैलाश यादव बाबा वर्मा निश्चय वाजपाई केवल देवांगन कुणाल शर्मा मंजू अंगारे राजेश वर्मा राजेश चंद्राकर उत्तरा सोनवानी राजेश चंद्राकर पंकज साहू, जिला सोशल मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, मंडल अध्यक्ष लुकेश बघेल, दीपक चोपड़ा, फत्ते वर्मा, नवीन जैन, मंडल महामंत्री कैलाश यादव, विनय चंद्राकर, सोनू राजपूत, संजय पांडे सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed