भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती मनाया गया.  ग्राम कनेरी मे मनाया गया जयंती…

0
Spread the love

बालोद. गुरूर.. जिले के गुरूर तहसील क्षेत्र के ग्राम कनेरी में अटल जी की जयंती मनाया गया| ग्राम कनेरी में भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी की 98 वी जयंती मनाया गया | इस अवसर पर भाजपा मंडल गुरुर के मंडल अध्यक्ष श्री कौशल साहू श्री राजेश दीवान , श्री जनार्दन सिन्हा ,मेहतर नेताम महामंत्री श्री मती दिनेश्वरी पन्नालाल सिन्हा सरपंच ग्राम पंचायत कनेरी समस्त ग्रामवासी कनेरी उपस्थित थे |इस अवसर पर सरपंच श्रीमती दिनेश्वरी पन्नालाल सिन्हा ने कहा श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई प्रखर वक्ता, कुशल राजनेता एवं उत्कृष्ट कवि थे |आप की जयंती पर मैं विनम्र श्रद्धांजलि देती हु| ऋषियों जैसा जीवन सभी राष्ट्र प्रेमियों के लिए प्रेरणा स्रोत है| वाजपेई जी हमारे बीच में नहीं है परंतु वर्तमान में केंद्र में माननीय नरेंद्र मोदी जी की हमारी सरकार है| श्रद्धेय अटल जी ने कहा था “अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा” आज पूरे विश्व में हमारी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी है माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अटल जी के सपनों को जनसंघ की घोषणा पत्र को साकार कर रहे हैं |बाजपेई अपने भाषण में कहा था कि राम मंदिर अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि में नहीं बनेगा तो कहां बनेगा |उनका सपना आज सच हो रहा है रामलला का भव्य मंदिर का निर्माण कार्य हो रहा है| धारा 370 को हटाने का कार्य हुआ है जम्मू कश्मीर में लोकतंत्र की बहाली हुई है |वहां शांति अमन है |स्वर्णिम चतुर्भुज योजना ,राजमार्ग परियोजना ,काशी विश्वनाथ कॉरिडोर निर्माण |वास्तव में प्रधानमंत्री जी ने वाजपेई जी के सपनों को पूरा कर रहे हैं| माननीय प्रधानमंत्री जी वास्तव में भगवान के भेजे हुए संत हैं जो पूरे भारतवर्ष में धर्म एवं संस्कृति सनातन धर्म को जोड़ने का कार्य स्वच्छ, इमानदारी, पारदर्शिता के साथ कर रहेहै| अटल जी के सपनों को साकार करना ही हमारी श्रद्धांजलि है|उनके चरणों में बार-बार नमन करती हूं| इस अवसर पर श्री जनार्दन सिन्हा ने कहा श्रद्धेय अटल जी सर्वमान्य नेता थे |उन्होने आजादी की लड़ाई में भी योगदान दिया था |उनका मानना था देश पहले, दल बाद में| उनकी एक अपनी अलग शख्सियत थी |अपने प्रधानमंत्री काल में छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया |कई परियोजनाएं लागू की चाहे शिक्षा के क्षेत्र में हो ,य| सड़क ,नदियों के जाल बिछाने का कार्य| आपने पूरी दुनिया में भारत को स्थापित किया है| इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्री कौशल साहू ने कहा माननीय प्रधानमंत्री जी ने प्रधानमंत्री आवास योजना लागू किया है लेकिन राज्य की कांग्रेसी सरकार ने राज्य|अंश की राशि नहीं देकर आम जनता के साथ छलावा किया है|हमारी पार्टी के द्वारा मोर घर मोर आवास योजना के तहत फॉर्म भराय| जा रहा है| पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किया गया यहां पर ग्रामीण जन भारी संख्या में उपस्थित थे अटल जी के जयंती पर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया कार्यक्रम ग्राम कनेरी के हृदय स्थल अटल चौक के पास मनाया गया। 

बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed