डीएवी स्कूल मुंगझर में मनाया गया गणित दिवस*  *रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज गरियाबंद*

0
Spread the love

*डीएवी स्कूल मुंगझर में मनाया गया गणित दिवस*

 

*रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज गरियाबंद

 

 

*देवभोग -* डीएवी पब्लिक स्कूल मुंगझर में श्रीनिवास रामानुजन जयंती के उपलक्ष्य में गणित दिवस मनाया गया। प्राचार्या सुमिता सिंह ने मां सरस्वती और गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के छायाचित्र के समक्ष दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । प्राचार्या ने अपने संबोधन में गणित दिवस के महत्व के बारे में बताया और बच्चों को गणित के प्रति ज्यादा रुचि दिखाकर पढने समझने की बात कही। उन्होंने आगे कहा कि गणित हमारी मानसिक चिंतन शक्ति को बढ़ाती हैं। गणित के शिक्षक नीरज कुमार साहू ने गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जीवन चरित्र के बारे में जानकारी दिया और कहा कि रामानुजन बचपन से गणित में अधिक रुचि रखते थे ।

छोटी कक्षा में होते हुए उन्होंने दसवीं कक्षा के गणित हल कर देते थे तथा बड़े बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाते थे। रामानुजन गरीब परिवार से थे फिर भी वो गणित में नए नए शोध करते थे वो लंदन गए उन्होनें गणित में अनेक शोध किए और भारत का नाम ऊंचा किए गंभीर बीमारी के चलते उनका देहांत हो गया लेकिन उनका कार्य और नाम अमर हो गया । अंतिम कड़ी में शिक्षक पूनमचंद ने बताया कि गणित जानना हमारे लिए अति आवश्यक है क्योंकि हम गणित का उपयोग रोजमर्रा की जीवन में करते है इसलिए गणित को अधिक रुचि लेकर पढ़ने की बात कही ।

 

*बच्चो ने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा भी लिया -* बच्चों को गणित के 2डी 3 डी के ड्रॉइंग, माडल बनाएं, गणित विषय के क्वीज का आयोजन किया गया । सभी बच्चों को अलग अलग समूहों में बाटकर गणित के विभिन्न आकृतियां बनवाई गई । कार्यक्रम में सभी शिक्षक शिक्षकाए उपस्तिथ रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed