वृहद रोजगार मेले में 1 हजार 31 आवेदकों को हुआं चयन, 68 नियोजकों ने लिया भाग…
रायपुर–रायपुर 22 दिसम्बर 2022। रोजगार एवं प्रशिक्षण संचालनालय ़ नवा रायपुर छत्तीसगढ़ से प्राप्त निर्देश के परिपालन में जिला प्रशासन रायपुर के सहयोग से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर के मार्गदर्शन में आज वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया।
मेला का आयोजन शासकीय आई०टी०आई० सड्डू, लाईवलीड्ड कॉलेज जोरा एवं गर्ल्स पॉलिटेक्निक कॉलेज रायपुर में किया गया। उक्त तीनो स्थलों में निजी क्षेत्र के कुल 68 नियोजकों ने अधिसूचित 41150 पदों के विरूद्ध 1616 उपस्थित आवेदकों की साक्षात्कार प्रक्रिया संपन्न कराते हुए 1031 आवेदकों का अंतिम चयन किया गया है। शेष आवेदकों के चयन की प्रक्रिया नियोजकों द्वारा 15 दिवस के भीतर की जाएगी।
कलेक्टर डाॅ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने गर्ल्स पाॅलीटेकनिक काॅलेज बैरन बाजार में आयेाजित रोजगार मेेले में पंहुचकर युवओं से बात कर उनका हौसला बढ़ाया तथा मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने निजी क्षेत्र के नियोजकों, रोजगार विभाग के अधिकारी-कर्मचारी तथा सभी संबंधितों से बात की। उन्होंने केन्द्र की व्यवस्था तथा साक्षात्कर प्रक्रिया को भी देखा।