छूट मे लूट. शासन के नियमों को ताक पर रख गरीबो की दवाई तक कमिशन… कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री सुमित राजा राजपूत जी के पहुंचने पर हुई मामले की जानकारी..पढ़िए पूरी खबर..

0
Spread the love

बालोद..गुरुर..एक तरफ जहां सरकार धन्वंतरी मेडिकल स्टोर खोलकर गरीबों को राहत दे रही है।

तो वहीं इसके संचालक और कर्मचारी अपने हिसाब से एमआरपी में कमीशन काटकर बिक्री कर रहे हैं। शासन के नियमों के मुताबिक इसमें 70% तक छूट दी जाती है। लेकिन यहां संचालक अपने हिसाब से किसी दवाई में 40 तो किसी में 50% छूट दे रहे हैं। ग्राहकों की जागरूकता के अभाव का फायदा उठाया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला गुरुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में संचालित धन्वंतरी केंद्र में सामने आया। जहां पर एक ग्राहक को एक दवाई पर 40% छूट के साथ पैसा लिया गया था। जब मामले की जानकारी मिली तो ग्राहक बनकर कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री सुमित राजपूत यहां पहुंचे और उन्होंने उसी दवाई के बारे में पूछा तो उन्हें कहने लगे कि आपको 50% छूट में दे देंगे। ऐसे में फिर संयुक्त महामंत्री भड़क उठे और उन्होंने कहा कि यह क्या तरीका है। शासन के आदेशों को दरकिनार कर अपने हिसाब से क्यों बेच रहे हो। उन्होंने जमकर फटकार लगाई और नियम कायदे से बिक्री करने के लिए कहा। मामले की जानकारी विधायक संगीता सिन्हा तक पहुंची। उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लिया और कलेक्टर कुलदीप शर्मा को फोन करके मामले की जानकारी दी और संचालक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। मेडिकल के आसपास रेट और छूट से संबंधित बोर्ड भी नहीं लगाया गया था। तो वहीं गड़बड़ी पकड़ में आने पर मेडिकल कर्मचारी प्रत्यूष जैन हड़बड़ा गए और ठोस जवाब देने की स्थिति में नहीं थे। इस दौरान जमकर हंगामा भी हुआ।

बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed