पर्वतारोहण के लिए देवभोग ब्लॉक से 8 छात्रों का चयन, भेजे गए पंचमणि* *रिपोर्ट:-नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज गरियाबंद*
*पर्वतारोहण के लिए देवभोग ब्लॉक से 8 छात्रों का चयन, भेजे गए पंचमणि*
*रिपोर्ट:-नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज गरियाबंद
*देवभोग-* पर्वतारोहण के लिए स्काउट गाइड के चयनित 4 छात्र भेजे गए पंचमडी,शाला विकास समिति अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
भारत स्काउट गाइड द्वारा 20 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक पर्वतारोहण एंव आपदा प्रबंधन व ब्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन किया गया है,इस शिविर में शामिल होने देवभोग ब्लॉक से 8 छात्रो को चयनित किया गया है।विकास खण्ड सचिव मुरारी लाल साहु ने बताया कि गाइड भवानी प्रधान, जस्मिता मरकाम,नंदनी यदु, कामिनी सिन्हा, अमरनाथ निधि,आलोक राकेश, जयप्रकाश पटेल,एव दुर्गेश सोम का नाम शामिल है। सभी चयनित गाइड को आज सुबह देवभोग हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान से कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष दुर्गा चरण अवस्थी द्वारा हरी झंडी दिखाकर अग्रिम शुभकामनाये देकर रवाना किया गया। रवानगी के समय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवभोग के प्रिसिंपल नेपाल चन्द्र यदु एवं युवा कांग्रेस नेता प्रमेश अवस्थी एवं पालक गण मौजूद थे।