अवैध शराब तस्करी करने वाले को बालोद पुलिस ने किया गिरफतार. 200 पौवे व शराब की परिवहन करने वाले सफेद रंग की स्कूटी वाहन के साथ किया गया गिरफतार…पढ़िए पूरी खबर..
बालोद–अवैध रूप से शराब, की तस्करी को रोकने हेतु श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज श्री आनंद छाबड़ा के निर्देशन पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक बालोद श्री जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद हरीश राठौर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद श्री प्रतीक चतुर्वेदी पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बालोद एवं एस. डी. ओ. पी ऑफिस बालोद का एक संयुक्त विशेष टीम तैयार किया गया।
जिसके तारतम्य में दिनांक 17/12/2022 को जुर्म जरायम पता साजी हेतु टऊन / देहात रवाना हुआ था कि सूचना प्राप्त हुआ कि शराब भट्ठी बालोद से अवैध रूप से अधिक मात्रा में शराब लेकर परिवहन करने की सूचना में औराभाठा पुलिया के पास घेराबंदी कर पकड़ने पर अपना नामपता पुछने पर दीपक कुमार साहू पिता श्री जीवन साहू उम्र 32 साल ग्राम हीरापुर थाना व जिला बालोद जिसके कब्जे से देशी प्लेन शराब कुल 200 नग देशी प्लेन शराब कुल 36.000 ब्लक लीटर कीमती
16,000 रू. एवं सफेद रंग का स्कूटी बिना नम्बर का कीमती 70,000 रू को जप्त कर कब्जा पुलिस लेकर थाना बालोद में अप क 574 / 22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम किया गया है।
अपराध क्रमांक –574/2022
धारा–धारा 34 (2) आबकारी एक्ट
आरोपी का नाम–दीपक कुमार साहू पिता श्री जीवन साहू उम्र 32 साल ग्राम हीरापुर थाना व जिला बालोद.
बरामद सामग्री–देशी प्लेन शराब कुल 200 नग देशी प्लेन शराब कुल 36.000 ब्लक लीटर कीमती 16,000 रू. एवं सफेद रंग का स्कूटी बिना नम्बर का कीमती 70,000 रू।
बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट