डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में कराया गया शनिवार एक्टिविटी डे के तहत खेलकूद ,योगा तथा अन्य शारीरिक व मानसिक क्रियाकलाप* *रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता सर्वोच्य छत्तीसगढ़ न्यूज़ गरियाबंद*
*डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में कराया गया शनिवार एक्टिविटी डे के तहत खेलकूद ,योगा तथा अन्य शारीरिक व मानसिक क्रियाकलाप*
*रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता सर्वोच्य छत्तीसगढ़ न्यूज़ गरियाबंद
*देवभोग*:-विकासखंड के मुंगझर में स्थित डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में प्रत्येक शनिवार को बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास हेतु विभिन्न प्रकार के खेलकूद जैसे योगा एरोबिक डांस म्यूजिक के साथ डांस और अन्य क्रियाकलाप कराया जाता जिससे बच्चे के मानसिक व शारीरिक विकास हेतु उपयोगी होती है प्रतिक शनिवार को बच्चे प्रार्थना में छत्तीसगढ़ी राज्य गीत से प्रारंभ किया जाता है। स्कूल के प्राचार्य श्रीमती सुमिता सिंग ने प्रार्थना सभा में संबोधित करते हुए बोले कि खेल कूद और व्यायाम बच्चों को पढ़ने के साथ-साथ उनके मानसिक विकास को बहुत सक्रिय करता है अतः स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है अतः शरीर को स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम तथा शारीरिक क्रियाकलापों बहुत ही उपयोगी होता है जिससे बच्चों का मानसिक विकास तेजी से होती है। इस एक्टिविटी को सुचारू रूप से संचालन करने के लिए स्कूल के स्पोर्ट टीचर तीपेश साहू व स्कूल के शिक्षक/शिक्षिकाए नीरज कुमार साहू ,अजय कश्यप परमेश्वर कश्यप ,राखी बेहरा दीपिका यादव , निवेदिता साहू लेखराज साहू , झास्केतन सोनी पूनमचंद, रश्मि रंजन आदि ने सहयोग प्रदान किया।