18 दिसंबर को गुरुर में छग अपिव संघ द्वारा वैचारिक एवं सामाजिक संगोष्ठी..
बालोद. गुरूर..छत्तीसगढ़ अन्य पिछड़ा वर्ग संघ द्वारा रविवार 18 दिसंबर 22 को राज्य स्तरीय सामाजिक एवं वैचारिक संगोष्ठी का आयोजन गुरुर के साहू सदन स्थित संत माता कर्मा सभागार में आयोजित है.
इस वैचारिक संगोष्ठी का विषय है -अन्य पिछड़ा वर्ग का आरक्षण संवैधानिक समस्या या सरकार की साजिश तथा अन्य पिछड़ा वर्ग जाति आधारित जनगणना न करना जनता के साथ खिलवाड़ या सरकारी नीति इसके अतिरिक्त ओबीसी की अन्य ज्वलंत समस्याओं पर भी वैचारिक एवं सामाजिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है. संगोष्ठी के मुख्य अतिथि डॉ. आई.डी.आशिया वरिष्ठ भूवैज्ञानिक एवं पूर्व महा निदेशक कर्नाटक एवं गोवा खान मंत्रालय भारत सरकार होंगे.संगोष्ठी की अध्यक्षता मान.खिलेश्वर पाल जी,प्रदेश समाज प्रमुख सर्व गडरिया समाज राजनादगांव तथा अन्य पिछड़े वर्ग के प्रबुद्ध जनों को भी आमंत्रित किया गया है कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संघ के महासचिव प्रोफ़े. मुरारी दास ने ओबीसी समाज के प्रबुद्ध जनों से इस वैचारिक संगोष्ठी में प्रमुखता से उपस्थिति देने की अपील की है. उक्त जानकारी प्रो. के. मुरारी दास ने दी है।
बालोद से के.नागे की रिपोर्ट