स्कूली बसों का किया गया औचक निरीक्षण. स्कूली बसों में गाइडलाइन के अनुसार होनी चाहिए सभी सुविधाएं. स्कूल प्रबंधक एवं परिजनों से अपील नाबालिक छात्र-छात्राओं को (बाईक) मोटरसायकिल न दिया जावे..पढ़िए पूरी खबर..
बालोद–पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देषन पर, श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर एवं समस्त राजपत्रित अधिकारी (पुलिस) के दिशा-निर्देश में उप पुलिस अधीक्षक श्री राजेश बांगडे एवं यातायात प्रभारी निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी व क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री प्रकाश रावटे के नेतृत्व में सयुक्त रूप से जिला बालोद शहरी क्षेत्र में संचालित प्राइवेट एवं शासकीय स्कूलों में, स्कूली बच्चों के परिवहन के लिए प्रयूक्त वाहनों का आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाकर हिदायत दिया गया की स्कूलों में लगाये गये वाहनो में सभी सुविधाएं होना चाहिए यदि किसी भी स्थिति में कोई भी गड़बड़ी पाई जाती है तो कार्यवाही किया जायेगा।
साथ ही स्कूली बच्चो को वाहन में लाते ले जाते समय क्षमता से ज्यादा न बिठाया जाये और वाहनो में स्कूली बच्चों के परिवहन के लिए जारी गाइडलाइन के अनुसार पूरी सुविधा होना चाहिए साथ ही बच्चो को स्कूल ले जाते समय और वापस घर छोड़ते समय एक निश्चित स्थल तय रहे जहां से पालक अपने बच्चो को स्कूल भेज सके और ला सके साथ ही किसी भी प्रकार के लापरवाही पर शख्त कार्यवाही करने की बात कही गयी। स्कूल प्रबंधको और परिजनो से अपील किया है कि नाबालिक छात्रा -छात्राओं को बाईक मोटरसायकल न दिया जाये लगातार नाबालिक बच्चो के द्वारा तेजगति से वाहन चलाने की शिकायत के साथ दुर्घटनाओं की शिकायत मिल रही है नाबालिक छात्र -छात्राओं को वाहन लाने से स्कूल प्रबंधक रोके अगर कोई भी नाबालिक परिवहन के एक्ट के नियमो का उल्लंघन करते हुए स्कूल पहुंचता है तो अब कार्यवाही की जायेगी सभी स्कूलो में यातायात नियमो का कढ़ाई से पालन किया जाएं।
बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट