सिटी महा कालीबाड़ी में 15 अप्रैल को अमावस्या पूजा
बंगाली नववर्ष (पहला बैसाख) के उपलक्ष्य पर रायपुर सिटी महा कालीबाड़ी एवं विश्वनाथ मंदिर समिति द्वारा आगामी 15 अप्रैल रविवार को “पहला बैसाख” के उपलक्ष्य पर मंदिर प्रांगण में बंगाल के मशहूर नाट्यकार बादल सरकार द्वारा रचित नाटक ” भूल रास्ता” का मंचन श्रीदक्षिणा रंजन मुखर्जी द्वारा रात 8 बजे किया जाएगा एवं बंगाली समुदाय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। उक्त जानकारी समिति के महासचिव गौतम मजूमदार ने दी। आगे उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल को अमावस्या तिथि होने के कारण उस दिन शाम 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक माँ काली की विशेष पूजा होगी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात भोग प्रसाद वितरित किये जायेंगे। संस्था के अध्यक्ष ने समाज के सभी लोगों से इस विशेष उपलक्ष्य पर रायपुर सिटी महा कालीबाड़ी, गोविंद नगर पंडरी में उपस्थित होने हेतु आग्रह किया साथ ही पहला बैसाख (पोइला बोईसाख) हेतु समिति की ओर से अग्रिम शुभकामाएं प्रेषित किये।
Press Release
Bengali New Year will be celebrated on 15th April.
On the occasion of Bengali new year (Poila Boisakh) Raipur City Maha Kalibadi and Vishwanath Mandir Samity has organised one act play “Bhul Rasta” which will be played by Sridakhina Ranjan Mukherjee written by renowned theatre artist of bengal Badal Sarkar. General Secretary of City Maha Kalibadi Goutam Majumdar told that due to Amavasya tithi on 15th April there will be vishesh puja of Maa Kali from evening 5 to 8pm. Thereafter children of Bengali Samaj will perform dance and song to celebrate Bengali New Year and then bhog prasad will be distributed to all the devotees. President of the samity urged people of the society to visit Raipur City Maha Kalibadi, Govind Nagar Pandri and offer pushpanjali to Goddess Kali and celebrate Bengali new year with their family & friends.