झम्मन हिरवानी बने छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ दुर्ग संभाग के संयुक्त सचिव…
बालोद – छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ दुर्ग संभाग युवा प्रकोष्ठ के कार्यक्कारणी विस्तार हुवा जिसमे श्री झम्मन हिरवानी को छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ दुर्ग संभाग मे संभाग के संयुक्त सचिव का दायित्व मिला है झम्मन हिरवानी के कहा कि मेरे लिए समाजिक दायित्व निभाना गौरव की बात हैँ सर्वप्रथम मैं दुर्ग संभाग की सामाजिक बंधुओ का हृदय से आभार व्यक्त करना चाहता हूँ और जो विश्वास प्रदेश साहू संघ ने मुझ पर जताया है उस पर शत प्रतिशत खरा उतर कर प्रदेश संघठन के विकास के लिए और अधिक परिश्रम करूंगा उन्होंने कहा कि साहू समाज पूरे प्रदेश में एक अग्रणी और समृद्घ समाज के रूप में अपनी पहचान रखता है लेकिन हमें अब भी अपने समाज की एकता और संगठन को बनाए रखने निरंतर समाज के एकीकरण की आवश्यकता है।
सक्रियता एकता संगठन पर आज सामाजिक सेवा में भागीदारी के कारण झम्मन हिरवानी ने कम उम्र से ही समाज के प्रति सक्रिय होकर संगठन व सामाजिक क्रियाकलापों में सक्रिय होकर रचनात्मक कार्य को प्रेरित करने मे योगदान हमेशा करते आए है।
इन्हे छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ दुर्ग संभाग में संयुक्त सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई हैँ । संयुक्त सचिव पद की नियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष श्री टहल साहू, हस्त शिल्प बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष दीपक ताराचंद साहू ,अखिल भारतीय तैलिक महासभा युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व छत्तीसगढ़ तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू, प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के संयोजक आंनद साहू , युवा प्रकोष्ठ दुर्ग संभाग संयोजक देव कुमार साहू के नेतृत्व मे कार्यकारणी का गठन किया गया।
बालोद से के.नागे की रिपोर्ट