मंत्री श्री केदार कश्यप की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की राज्य स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक
स्कूल शिक्षा एवं आदिम जाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की राज्य स्तरीय सलाहकार समिति की प्रथम समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में श्री कश्यप ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के प्रथम चरण में चयनित 100 गांव जिसमें बेमेतरा जिला के 30 ग्राम, बलौदाबाजार जिला के 40 ग्राम व जांजगीर-चापा जिला के 30 ग्राम तथा द्वितीय चरण के तहत चयनित 75 ग्रामों जिसमें मुंगेली जिले के 40 ग्राम एवं बिलासपुर जिले के 30 अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्रामों का एकीकृत विकास सुनिश्चित कर आदर्श ग्राम के उन्नयन हेतु किये जा रहे विकास कार्यो की अधिकारियों से जानकारी ली। अधिकारियों ने गांवो के विकास हेतु आवास, पेयजल, विद्युत, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक, आर्थिक विकास तथा अद्योसंरचना आदि के विकासमूलक कार्यो की जानकारी दी। श्री कश्यप ने अधिकारियों को निर्देशित किया वे शासन की राशि का सदुपयोग करें तथा रोजगार मूलक योजनाओं पर विशेष ध्यान दें, ताकि ग्रामीणों का जीवन स्तर ऊंचा उठ सके। उन्होंने कृषि उपकरण की खरीदी, बाजार व्यवस्था सुनिश्चित करने, पेयजल की उपलब्धता, बकरी पालन, मछली पालन, डेयरी पालन आदि तथा ग्रामीण स्तर पर किये जा सकने वाले विभिन्न व्यवसाय को ध्यान में रखकर उन्हें प्रशिक्षण देकर रोजगार के अवसर की उपलब्धता सुनिश्चित करने अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर सचिव स्कूल शिक्षा विभाग श्री गौरव द्विवेदी, आदिम जाति विभाग की विशेष सचिव सुश्री रीना बाबा साहेब कंगाले सहित विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।