एड्स जागरूकता पर विविध गतिविधियों का आयोजन..

0
Spread the love

ऋषभ पाण्डेय युवा पत्रकार सर्वोच्य छत्तीसगढ़ न्यूज़ गुरुर.

Mo.8461084339

        7974041742.

के.नागे.7697402463.

समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें. 

बालोद–शासकीय महाविद्यालय गुरुर में रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में विश्व एड्स दिवस के तारतम्य में एड्स जागरूकता पर विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया

जिसमें एड्स रोग के कारण, उससे बचाव तथा जन समुदाय को जागरूक करने हेतु रंगोली, चित्रकला, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें रंगोली प्रतियोगिता में लालिमा,दुर्गेश्वरी प्रथम, टिकेश्वरी,संध्या साहू द्वितीय तथा रेणुका, दीक्षा तृतीय, चित्रकला में खुशबू दुबे प्रथम, यूचिता पटेल द्वितीय, तथा हेमलता साहू तृतीय, निबंध में कुलदीप सिन्हा प्रथम, प्रियांशु नेताम द्वितीय तथा संध्या साहू तृतीय तथा भाषण प्रतियोगिता में रेणुका प्रथम, धनेश्वरी सिन्हा द्वितीय तथा दीक्षा तृतीय स्थान पर रहे विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने एड्स के प्रति जागरूकता तथा समाज में फैली भ्रांतियों को समझाते हुए एड्स के निदान हेतु सभी छात्र छात्राओं को प्रेरित किया तथा, इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. के. एल. रावटे के द्वारा सभी छात्र छात्राओं को एड्स को जागरूक करने हेतु संदेश दिया गया जिसमें महाविद्यालय के समस्त स्टाफ डॉ. वाय.के. धुर्वे, प्रो. एल.हिरवानी, प्रो. जी. पी.देवांगन,सौरभ साहू, प्रेम चंद साहू, हरिशंकर दीवान,तामेश दिल्लीवार ,डॉ. शैमीना परवीन, दामिनी नाग, रेड रिबन क्लब के सभी स्वयंसेवक तथा महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम का संचालन रेड रिबन क्लब के प्रभारी प्रो. महेश्वर साहू के निर्देशन में संपन्न हुआ।

बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed