दिनांक 07.12.2022 को डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव पुलिस अधीक्षक जिला – बालोद द्वारा पुलिस आवासीय शासकीय भवनों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया. आवासीय भवनों, परसिर की साफ-सफाई, असुविधा, रंगरोगन, खेल मैदान तथा पानी निकासीय का जायजा लिया. अधिकारी/कर्मचारीगणों की असुविधाओं की समस्याओं के संबंध में रक्षित निरीक्षक एम.एस.नाग को दिया गया निर्देश…
बालोद–आज दिनांक 07.12.2022 को पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार यादव द्वारा बी. एस. एन. एल. पुलिस आवासीय परिसर बालोद का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण दौरान पुलिस आवासीय परिसर में निवासरत् अधिकारी / कर्मचारीगणो को कॉलोनी से अनुपयोगी पानी का निकासी हेतु नाली निर्माण, पानी सोखता गड्डा, खेल मैदान, साफ-सफाई एवं अन्य समस्याओं का जायजा लिया गया,
साथ ही साथ रक्षित निरीक्षक एम. एस. नाग को खेल मैदान में फुटबॉल खेल के लिये पोल लगाने, परिसरों में रंग रोगन, साफ-सफाई, अनुपयोगी पानी निकासी के संबंध में तथा रोड निर्माण ठेकेदार को बुलाकर कॉलोनी के प्रवेश द्वार (रोड) को व्यवस्थित करने हेतु दिशा निर्देश दिया गया।
निरीक्षण दौरान निरीक्षक दिलेश्वर चन्द्रवंशी सायबर सेल प्रभारी, रक्षित निरीक्षक एम. एस. नाग रक्षित केन्द्र बालोद, सउनि सुंदर सिंह मंडावी, प्रधान आर महेन्द्र ठाकुर व अन्य स्टाफ गण उपस्थित रहे।
बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट