राज्य स्तरीय सम्मान समारोह सूरजपुर में सम्मनित होगा छात्र युवा मंच.. संगठन युवाओ को समज सेवा और राष्ट भक्ति व व्यक्तित्व विकास के लिए कार्य कर रही हैं..
राजनांदगांव ~ छत्तीसगढ़ प्रदेश में सर्वाधिक 68 रक्तदान शिविर आयोजित कर हजारो युवाओ को रक्तदान के पुण्य कार्य से जोड़कर रक्तदान को जन अभियान बनाने व अनजान मरीजों को सरलतापूर्वक जीवन बचाने के महाकार्य के लिए निरंतर कार्यरत जिले कि सेवा भावी संस्था छात्र युवा जन कल्याण संस्था पंजीयन क्रमांक 122202250410 छात्र युवा मंच को सूरजपुर जिले के ग्राम जरही भटगांव में दिनांक 11 दिसंबर को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय रक्तदाता संगठन को सम्मानित किया जायेगा जिसमे प्रदेश के चयनित रक्तदाता संगठन का चयन कर सम्मनित किया जा रहा है, इस सम्मान समारोह में सम्मान प्राप्त के लिए संगठन का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रदेश सयोंजक नागेश यदु रक्तवीर, प्रदेश अध्यक्ष माधव साहू, प्रदेश सचिव भागवत वर्मा व् प्रदेश मंत्री कोमेंद्र देवांगन इस आयोजन में सम्मिलित होंगे
जिला, राज्य व राष्ट्रीय मंच में सम्मनित हो रहा है छात्र युवा मंच
रक्तदान के सेवा कार्य के लिए कार्य करने पर सम्मान के क्षेत्र में नए नए सोपान स्थापित कर रहा है छात्र युवा मंच ! संगठन के प्रदेश सयोंजक नागेश यदु रक्तवीर ने बताया कि छात्र युवा मंच संगठन रक्तदान के क्षेत्र में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम प्रशासन, दिग्विजय महाविघालय प्रशासन, जिला स्तर सामाजिक संस्थान, राज्य शासन, पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद , महापौर, छग राज्य समाज कल्याण विभाग, राज्य स्तरीय रक्तदाता सम्मान, राष्ट्रीय प्रघोगिक संस्थान एनआईटी, दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय सम्मान व भुनेश्वर उड़ीसा में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सम्मान समारोह में आयोजित कार्यकर्म में सम्मनित होगा ! संस्था की स्थापना के विषय में बताते हुए संगठन के प्रदेश संगठक लिकेश्वर सिन्हा ने बताया की 2010 से 2012 में दिग्विजय महाविघालय में अध्ययन रत विधार्थी जो की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक और गोल्डमेडलिस्ट स्वयंसेवको ने छात्र युवा मंच संगठन की स्थापना 12 जुलाई 2013 को जिले के तात्कालिक पुलिस अधीक्षक शहीद व्ही के चौबे व् 29 जवानो की शहादत को नमन करते हुए संगठन का निर्माण किया गया था इस संगठन का मुख्य उद्देश्य युवाओ के अंदर राष्ट्र भक्ति, समाज सेवा व व्यक्तित्व विकास के लिए कार्य करना जिसे युवा समाज और देश में रहकर सेवा कार्य कर राष्ट्र भक्ति के प्रति समाज को जागृत कर सके संगठन में समाज के कठिन और साहसिक कार्य को चुनते हुए रक्तदान के क्षेत्र को चुनते हुए यह संकल्प लिया की हमारा संगठन रक्तदान को जन अभियान बनाने के लिए कार्य करते हुए रक्तदान क्रांति की अलख जगायेंगे संगठन के निरंतर प्रयास का प्रतिफल है की आज राजनांदगांव जिला पुरे प्रदेश में रक्तदान शिविर के विषय में प्रथम स्थान रखता है और वर्ष भर में सर्वाधिक स्वैच्छिक रक्तदान हमारे जिले में होता है !
बालोद से के.नागे की रिपोर्ट