दंतेवाड़ा जिला स्तरीय युवा महोत्सव हर्ष उल्लास से हुआ शुभारंभ. बौद्धिक एवं खेल प्रतियोगिता में चारों विकासखंड के युवाओं ने हिस्सा लिया..

0
Spread the love

गीदम/दंतेवाड़ा :-खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन रायपुर के आदेश पर दंतेवाड़ा जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहयोग से शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए दो दिवसीय दंतेवाड़ा जिला स्तरीय युवा महोत्सव गीदम के जावंगा स्थित एजुकेशन सिटी आडिटोरियम में रविवार 4 दिसंबर 2022 को हर्ष उल्लास से शुभारंभ किया गया। प्ररंभोत्स कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा, विशिष्ट अतिथि गीदम नगर पंचायत अध्यक्ष साक्षी सुराना, जावंगा ग्राम पंचायत अध्यक्ष आरती कोवासी, समाज सेवी रवीश कुमार ने छत्तीसगढ़ महतारी एवं दंतेश्वरी देवी चित्रपट को माल्यार्पण तथा द्विप्रज्वलन कर प्रारंभ किए एवं उन्हों ने कहा कि कला एवं बौद्धिक प्रतिभा के युवाओं दंतेवाड़ा जिला में भी अद्वितीय है। कार्यक्रम में जिला खेल अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर शिवनाथ बघेल, गीदम विकासखंड शिक्षा अधिकारी शेख़ रफीक, कटेकल्याण विकासखंड शिक्षा अधिकारी पुष्कर वर्मा, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी गीदम भवानी पुनेम, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी राम मिलन रावटे, खंड स्रोत समन्व्ययक गीदम जितेंद्र शर्मा, खंड स्रोत समन्व्ययक कटेकलयाण प्रमोद कर्मा, खंड स्रोत समन्व्ययक दंतेवाड़ा आरसी नगेश, खंड स्रोत समन्व्ययक कुवाकोंडा राम कुमार मोहंती, बीएमसी गीदम अनिल शर्मा ने खिलाडियों एवं कलाकारों को उत्साह करते हुए कहा कि युवा महोत्सव में युवक युवती में छिपी हुई हुनर और सृजनात्मकता दिखाई दी। प्रथम दिन 15-40 वर्ष एवं 40 से ऊपर आयु महिला एवं पुरष विधाओं में बौद्धिक में क्विज, निबंध, तात्कालिक भाषण, वाद विवाद, चित्रकला, कब्बड़ी, खोखो, जुड़ो, फुगड़ी, भौंरा, गेड़ी प्रतियोगिताएं आयोजित किया गया। अनुभवि राघवेंद्र दीवान, वरिष्ठ शिक्षक अमुजुरी विश्वनाथ, राकेश मिश्रा, निशांत गुप्ता, ज्योति बाबू, रघु कौशल ने बौद्धिक एवं रजनीश ओसवाल, आरके लूनिया, मासा भास्कर, संध्या ठाकुर ने खेल प्रतियोगिताएं का निष्पक्षता रूप से निर्णय ले कर विजेताओं का नाम घोषित किया। मंच संचालन संकुल समन्वयक जितेंद्र चौहान, साजिद भारती एवं अधीक्षक प्रमोद ठाकुर ने मधुर वाणी से सुसज्जित रूप से निभाया। कार्यक्रम में प्राचार्य कैलाश नीलम, जितेंद्र यादव, सीता सिंह, सुमित्रा सोरी, अधीक्षिका प्रभा यालम, प्रकाश गुप्ता, अधीक्षक रविप्रकाश ठाकुर, लक्ष्मण साहू, सर्व संकुल समन्वयक ने अतिथियों को स्वागत कर कार्यक्रम को सुचारू रूप से आयोजित किया, जिसमें युवक युवती बहुत उत्साह से हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed