कैरियर गाइड और युवा मार्गदर्शन पर स्वयं सेवकों को दिया व्याख्यान…
ऋषभ पाण्डेय युवा पत्रकार सर्वोच्य छत्तीसगढ़ न्यूज़ गुरुर.
Mo.8461084339
7974041742.
के.नागे.7697402463.
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें.
बालोद–राष्ट्रीय सेवा योजना शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अरमरीकला के सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम चिचबोड़ तहसील-गुंडरदेही मे आयोजित है जिसके द्वितीय दिवस के बौद्धिक परिचर्चा मे
मुख्य वक्ता के रूप मे पंकज चौधरी युवा नेतृत्व करता अर्जुन्दा, कौशल गजेंद्र सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेवक पुरस्कृत एवं वरिष्ठ स्वयं सेवक छत्तीसगढ़
बौद्धिक परिचर्चा क शुरूवात पूजा अर्चना के पश्चात हुआ पंकज चौधरी ने मार्गदर्शित करते हुए कहा कि आप सभी का उम्र उस पढाव मे है जहाँ आप अपने कैरियर को एक अच्छे दिशा में बना सकते है एक अच्छा बात यह भी है कि आप सभी सेवा भावना से ओतप्रोत राष्ट्रीय सेवा योजना में जुड़े हैं जो लोगों को विभिन्न प्रकार से समाज को जागरूक करने का कार्य कर रहे है.
वरिष्ठ स्वयं कौशल गजेंद्र ने अपने रासेयो के पुराने दिनों को याद किया और कहा कि रासेयो समाज की मुख्य धारा में जुडने का एक अच्छा माध्यम है जो स्वयं से पहले दुसरो की सेवा करने का प्रेरणा देता है.अन्तिम में अतिथि सम्मान के साथ
कार्यक्रम अधिकारी डी.एम साहू ने आभार व्यक्त करके पधारे अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम क संचालन सह कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र सिन्हा ने किया स्वयं टीकम, तनु, ओजस्वी, गजेंद्र, मनोज, दुष्यंत, निखिल, देविका मिथलेशवरी, पूर्णिमा सहित सभी ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित दिया।
बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट