ईएल नीसी मिशन स्कूल के 29वें वार्षिक उत्सव में पहुंचे सब कलेक्टर एवं गोल्ड मेडलिस्ट*
*ईएल नीसी मिशन स्कूल के 29वें वार्षिक उत्सव में पहुंचे सब कलेक्टर एवं गोल्ड मेडलिस्ट*
देवभोग:- उड़ीसा के जिला कालाहांडी में धरमगढ़ के बहुचर्चित ईएल नीसी मिशन स्कूल में 29वां वार्षिक उत्सव मनाया गया। प्रतिवर्ष होने वाले इस वार्षिक उत्सव में बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य, प्रसंग का अभूतपूर्व प्रदर्शन किया गया, जिससे कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं पालक गणों का मन मोह लिया।
इस कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि माननीय सब कलेक्टर वेद भूषण(IAS) जी* रहे साथ ही नव किशोर साहू बीईओ धरमगढ़, *श्री सत्य पटनायक वाशिंगटन यूनिवर्सिटी अमेरिका से गोल्ड मेडलिस्ट एवं पूर्व प्रिंसिपल धरमगढ़,* श्रीमती प्रियम्बा चंद्र प्रिंसिपल गर्ल्स कॉलेज धरमगढ़, ईएल नीसी मिशन स्कूल के डायरेक्टर श्री के. जॉय कुट्टी भी मौजूद रहे।
इस वार्षिक उत्सव में उड़ीसा के साथ-साथ देवभोग ब्लॉक के भी बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए बड़ी संख्या में देवभोग ब्लॉक से भी पालक गण एवं गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे जिनमें दुर्गा चरण अवस्थी, अरुण मिश्रा, विजय कश्यप, देवभोग विकासखंड के बी ई ओ देवनाथ बघेल, राजेश तिवारी, गिरीश बेहरा, रमेश सोनी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि *श्री वेद भूषण IAS* ने बच्चों के मनमोहक प्रस्तुति से काफी प्रसन्न हुए एवं उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है एवं कार्यकुशलता के प्रति रुचि बढ़ती है। इंग्लिश मीडियम स्कूल होने के कारण यह काफी लोकप्रिय है, इस स्कूल में काफी दूरदराज के बच्चे यहां अध्ययन करते हैं एवं धरमगढ़ के साथ ही साथ कालाहांडी उड़ीसा के लिए भी गर्व की बात है। यह स्कूल 2 राज्यों उड़ीसा एवं छत्तीसगढ़ के बच्चो के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हुआ है क्योंकि देवभोग से नजदीक स्कूल होने से पढ़ाई में भी सुविधा होती है। इस प्रकार के कार्यक्रम से ना केवल बच्चों का बल्कि देवभोग एवं उड़ीसा के पालक गणों का भी बड़ा मंच होता है सभी एक दूसरे से भेंट मुलाकात भी इसी कार्यक्रम के माध्यम से होता है व परिचय बढ़ता है।
कार्यक्रम का संचालन स्कूल के होनहार छात्र एवं अपने शब्दों से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने वाले जीत कश्यप एवं छात्रा प्रांजली तिवारी ने अपने कुशल नेतृत्व का परिचय देते हुए कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों एवं पालकों का मन मोह लिया। जिससे लोगों के बीच भी इनके संचालन की कार्यकुशलता का काफी सराहना हुआ। इस वार्षिक उत्सव में बड़ी संख्या में पालक गण बच्चों की उत्साहवर्धन के लिए उपस्थित रहे।
*रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़ गरियाबंद*