शाला प्रबंधन एवं शाला विकास समिति का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला चिटौद मे हुआ संपन्न… 

0
Spread the love

बालोद गुरूर.. शाला प्रबंधन/समुदाय का सक्रिय सहयोग प्राप्तकर शाला विकास को सही गति प्रदान करने के लिए किया गया सदस्यों का दो दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन l शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चिटौद में रखा गया और इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य शाला को समुदाय से जोड़ने पर बालक -पालक-शिक्षक की कड़ी को और अधिक मजबूती प्रदान कर बालक के संपूर्ण विकास को सही दिशा और दशा संनिहित करने के लिए तथा बच्चो के दिनचर्या को मध्य नजर रखते हुए ,

श्रेष्ठ पालकत्व, सजग पालक की अवधारणा को सारगर्भित रूप से मास्टर ट्रेनर श्रीमती मोहिनी चंद्राकार प्राथमिक विद्यालय और श्री के आर साहू चिटौद प्रधानपाठक द्वारा ट्रेनिग में बताया गया।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच महोदय श्रीमती कुमारी साहू एवं प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला चिटौद के शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष परमानंद साहू एवं दिनेश सेन एवं सदस्यगण उपस्थित थे l

मास्टर ट्रेनर संस्था प्रमुख श्री के आर साहू जी ने बताया की बच्चो के भविष्य को देखते हुए पालको को बच्चो की जानकारी रखनी अतिमहत्वपूर्ण है साथ ही श्रीमती मोहिनी चंद्राकर प्रधान पाठिका प्राथमिक शाला चिटौद ने संबोधन मे कहा की माता पिता को समय समय में स्कूल में आकर बच्चो की जानकारी लेनी चाहिए एवं बच्चो की गतिविधियों को ध्यान देना चाहिए, और इस अवसर पर सोनहा बादर के संचालक श्री जीतेन्द्र कुमार साहू एवं शिक्षक श्री पी एल गुरुपारख, रुखमणि गजेन्द्र ,के एल ठाकुर ,आर साहू लोकेश कुमार साहू एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्यगण प्रतिभा साहू, कल्पना कुंजाम, चित्ररेखा साहू, प्रेमा साहू, अनुराधा ठाकुर, भूमिका साहू, विद्या उइके,भागेश्वरी साहू, कामिनी साहू,धनन्जय साहू, खिलावन साहू, निर्मल साहू उपस्थित थे   

 

 

साथ ही इस अवसर पर शासकीय पूर्व माध्मिक शाला चिटौद में भृत्य पद में पदस्थ श्री एम एल साहू जी का 30 नवम्बर को 62 वर्ष की सेवा प्रदान कर सेवा निवृत्त होने पर विकासखंड शिक्षाधिकारी कार्यालय में बिदाई सम्मान समारोह रखा गया था l जिसमे श्री एम एल साहू जी के पुरे परिवार उपस्थित थे एवं साथ गुरुर ब्लाक के अधिकारी एवं शिक्षकगण बिदाई समारोह में उपस्थित हुए थे श्री साहू जी के सम्मान के पश्चात् समस्त अधिकारी एवं कार्यालय स्टाफ श्री साहू जी की स्वस्थ्य लाभ एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए श्री साहू जी को उनके निवास स्थान ग्राम रजोली गुंडरदेही में ससम्मान घर तक पहुंचा कर सम्मान किये और शासकीय पूर्व माध्मिक शाला चिटौद के समस्त शिक्षक स्टाफ श्री के आर साहू प्रधान पाठक श्री पीएल गुरुपारख श्रीमती आर गजेन्द्र श्रीमती के एल ठाकुर श्रीमती आर साहू श्री लोकेश कुमार साहू ने रजोली गुंडरदेही में जाकर घर में श्री एम एल साहू जी का बिदाई सम्मान एवं उपहार भेंट किया l 

बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed