विश्व दिव्यांग दिवस पर सक्षम में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता हुआ आयोजित. दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक में दिव्यांग बच्चें हिस्सा लिए..
गीदम/दंतेवाड़ा, 2 दिसंबर 2022 :- जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, दंतेवाड़ा के आदेश पर विश्व दिव्यांग दिवस 2022 मनाते हुए जिला स्तरीय खेलकूद, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता गीदम विकासखंड के एजुकेशन सिटी जावंगा स्थित सक्षम आवासीय परिसर में हर्ष उल्लास से आयोजित किया गया, जिसमें सक्षम 1 & 2 एवं शासकीय श्रवण बाधित विद्यालय जावंगा के दिव्यांग बच्चों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दंतेवाड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा, विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य छबिंद्र कर्मा, जावंगा पंचायत सरपंच आरती कोवासी, पूर्व सरपंच बोमड़ा राम कोवासी, जनपद उपाध्यक्ष मनीराम हपका, पार्षद विद्या सेन ने शामिल हुए एवं छत्तीसगढ़ महतारी एवं मां दंतेश्वरी देवी का चित्रपट को माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम शुभारंभ किए तथा दिव्यांग बच्चों को प्रोत्साहन देते हुए कहा कि वे बच्चें के प्रति करुणा और मदत को बढ़ावा देने और उन्हें आत्म-सम्मान, अधिकार और बेहतर जीवन के लिए समर्थन प्रदान करने के लिए एक उद्देश्य के साथ कार्य करना है। कार्यक्रम में आस्था विद्या मंदिर जावंगा के बैंड टीम ने दिव्यांग बच्चों के साथ मार्च पास्ट करते हुए खेल भावना का परिचय दिया। विश्व दिव्यांग दिवस के मुख्य विषय के रूप में गीदम विकासखंड शिक्षा अधिकारी शेख़ रफीक, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी भवानी पुनेम, खंड स्रोत समन्वयक जितेंद्र शर्मा एवं बीएमसी अनिल शर्मा ने कहा कि दिव्यांग व्यक्तियों के सक्रिय, समाज के जीवन और विकास में पूरी तरह से भाग लेने के लिए और उन्हें अन्य नागरिकों के बराबर पूरा अधिकार देने के लिए साथ ही मनुष्य के अधिकार के रूप में परिभाषित किया गया है। कार्यक्रम के विशेष संचालन अधीक्षक प्रमोद कर्मा एवं अधीक्षिका रमा कर्मा ने ससम्मान तरीके से निभाया। कार्यक्रम के दौरान बालिका एवं बालक बच्चों के लिए दौड़, जिलेबी दौड़, मटका फोड़, लंबी कूद, शॉर्ट फूट, डिस्कस थ्रो, कुर्सी दौड़ आदि खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित किया गया। विजेताओं को अतिथियों एवं अधिकारियों ने पुरस्कार, मेडल एवं पुष्प दे कर सम्मान किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षक अमुजुरी विश्वनाथ ने दिव्यांग बच्चों को प्रोत्साहन देते हुए “कौन कहता है की आप हो दिव्यांग, आप भी है विजय जैसे सक्षम” स्लोगन दिए। कार्यक्रम में प्राचार्या कैलाश नीलम, संकुल समन्वयक नितिन विश्वकर्मा, धनेंद्र सोनी, कैलाश कश्यप, गयाप्रसाद नाग, बसंत यादव, कमलेश गोटामे, मैनूराम नेताम, प्रभा यालाम, सीता सिंह, रजनीश ओसवाल, राकेश मिश्रा, बीआरपी अनुमेहा तिवारी, पूनम जयसिंघानिया, नाथूराम अनंत, कोमल सिंह, लक्ष्मण साहू, सक्षम परिसर के जय जोसेफ, गीतिक सोनी, तिलेश कटेश्वर, अमित यादव, पूनम सिंह, श्याम सुंदर ने खेलकूद प्रतियोगिता में निर्णायक रूप में सहभागिता तथा आयोजित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम जावंगा ऑडिटोरियम में जिला जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों के समक्ष मनाया जाएगा।